Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is how to enable reading mode on Google Chrome on PC and smartphones

Google Chrome में ऐसे यूज करें खास 'रीडिंग मोड', बदल जाएगा इंटरनेट चलाने का अंदाज

गूगल क्रोम इंटरनेट ब्राउजर में एक खास रीडिंग मोड मिलता है, जिसका फायदा आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठाया जा सकता है। आइए बताएं कि आप कंप्यूटर और स्मार्टफोन में रीडिंग मोड कैसे ऑन कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 02:33 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेट ऐक्सेस करने के लिए हर रोज लाखों यूजर्स Google Chrome इंटरनेट ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं। बहुत कम यूजर्स को पता है कि इंटरनेट ब्राउजर में डेडिकेटेड रीडिंग मोड मिलता है। साल 2023 में ब्राउजर का हिस्सा बनाए गए इस फीचर के साथ सबसे जरूरी कंटेंट स्क्रीन पर दिखाया जाता है और बाकी एलिमेंट्स हटा दिए जाते हैं। इस तरह किसी आर्टिकल या टेक्स्ट को पढ़ना आसान हो जाता है। आइए बताएं कि आप किस तरह गूगल क्रोम के रीडिंग मोड फीचर को इनेबल कर सकते हैं।

PC या लैपटॉप पर ऐसे इनेबल करें रीडिंग मोड

- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउजर ओपेन करें।

- इसके बाद वह आर्टिकल ओपेन करें या उस लिंक पर जाएं, जहां से आपको टेक्स्ट पढ़ना है।

- अगले स्टेप के तौर पर आपको दाईं ओर सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपको 'More Tools' विकल्प का चुनाव करना होगा।

- अब Reading Mode का विकल्प दिखाया जाएगा और इसपर क्लिक करना है।

- इसके बाद आर्टिकल के साइड में एक विंडो ओपेन हो जाएगी, जहां आप बिना किन्हीं ऐड्स के उसे पढ़ सकेंगे।

- यहां आपको बैकग्राउंड कलर बदलने का विकल्प भी दिया जाएगा और आप टेक्स्ट के साइज में भी बदलाव कर पाएंगे।

 

ये भी पढ़ें:ठंड से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन, सर्दी के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान

एंड्रॉयड फोन में ऐसे यूज करें रीडिंग मोड

- सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store ओपेन करें।

- अब आपको Reading Mode ऐप डाउनलोड करना होगा।

- इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको ऐप ओपेन करना होगा और एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में जाने के बाद शॉर्टकट बटन पर टैप करना होगा।

- इसके बाद आपको गूगल क्रोम ब्राउजर ओपेन करना होगा और वह पेज ओपेन करना होगा, जिसे रीडिंग मोड में ऐक्सेस करना चाहते हैं।

- आपको स्क्रीन पर एक फ्लोटिंग शॉर्टकट बटन दिख रहा होगा, इसपर क्लिक करने के बाद आप पेज को रीडिंग मोड में ऐक्सेस कर सकेंगे।

- यह ऐप भी आपको टेक्स्ट कस्टमाइज करने का विकल्प देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें