Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how you can copy comments or post captions from instagram follow these steps

Instagram से कॉपी नहीं कर पा रहे कॉमेंट या पोस्ट? ये जुगाड़ आसान कर देगा काम

लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर यूजर्स को टेक्स्ट कॉपी करने का विकल्प नहीं मिलता। अगर आप कोई कॉमेंट या किसी पोस्ट का कैप्शन कॉपी करना चाहते हैं तो हमारा जुगाड़ जरूर काम आएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Wed, 17 July 2024 08:00 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram पर यूजर्स को कोई कॉमेंट या पोस्ट कॉपी करने का विकल्प नहीं मिलता और वे टेक्स्ट कॉपी नहीं कर सकते। संभव है कि आपको कोई कॉमेंट अच्छा लगे या फिर किसी पोस्ट का कैप्शन कॉपी करना हो, ऐसे में एक खास जुगाड़ आपके काम आ सकता है। हम आपको एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट कॉपी करने का आसान जुगाड़ बताने जा रहे हैं।

Android यूजर्स ऐसे कॉपी करें टेक्स्ट

- इंस्टाग्राम से कोई कॉमेंट या कैप्शन कॉपी करना है तो सबसे पहले उस पोस्ट पर जाएं जिसमें से आप कमेंट या कैप्शन कॉपी करना चाहते हैं।

- इसके बाद आपको एक स्क्रीनशॉट लेना होगा।

- अब आपको गूगल लेंस में यह स्क्रीनशॉट ओपेन करना होगा।

- इसके बाद आपको स्क्रीनशॉट में दिख रहा टेक्स्ट कॉपी करने और कहीं और पेस्ट करने का विकल्प मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:अब चैटिंग करने में आएगा मजा, नया ट्रांसलेशन फीचर ला रहा है WhatsApp

iOS ऐप में ऐसे कॉपी कर पाएंगे टेक्स्ट

- आईफोन यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम से टेक्स्ट कॉपी करना बेहद आसान है।

- सबसे पहले ऐप ओपेन कर उस पोस्ट पर जाएं, जिससे आपको कॉमेंट या कैप्शन कॉपी करना है।

- यहां भी आपको स्क्रीनशॉट लेना होगा।

- आईफोन में बाय-डिफॉल्ट टेक्स्ट कॉपी करने का विकल्प मिल जाता है और आपको टेक्स्ट पर लॉन्ग-टैप करते ही उसे कॉपी करने का विकल्प दिखेगा।

- Copy पर टैप करते हुए आप टेक्स्ट कॉपी कर सकेंगे और इसे कहीं और पेस्ट या शेयर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Instagram पर लग गया 74 लाख रुपये का चूना, जरा सी लापरवाही से हो गया बड़ा 'कांड'

ध्यान रहे, स्क्रीनशॉट लेते वक्त तय करें कि आपको जो टेक्स्ट कॉपी करना है, वह पूरी तरह स्क्रीन पर दिख रहा हो। इसके अलावा तय करना जरूरी है कि किसी और का कंटेंट अपने नाम के साथ शेयर ना करें और संभव हो तो ओरिजनल क्रिएटर को क्रेडिट जरूर दें। आप PC पर ब्राउजर में इंस्टाग्राम ओपेन करते हुए भी टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें