Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Clicking on Instagram link leads a woman to scam as she loses over 74 lakh rupees

Instagram पर लग गया 74 लाख रुपये का चूना, जरा सी लापरवाही से हो गया बड़ा 'कांड'

मेंगलुरू की एक महिला को Instagram ऐड पर क्लिक करना भारी पड़ गया। इस विज्ञापन पर भरोसा करने के चलते उसे 74 लाख रुपये से ज्यादा की रकम से हाथ धोना पड़ गया और वह स्कैम का शिकार बन गई।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Wed, 10 July 2024 01:49 PM
share Share
Follow Us on

भारत में करोड़ों इंटरनेट यूजर्स ऐसे हैं, जो रोज सोशल मीडिया पर घंटों बिताते हैं। यही वजह है कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें निशाना बनाने और नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में ट्रेडिंग स्कैम तेजी से बढ़े हैं और ऐसा ही Instagram से जुड़ा एक मामला सामने आया है। मेंगलुरू की एक महिला को इस स्कैम में फंसने के चलते 74 लाख रुपये से ज्यादा का चूना लग गया।

स्कैम की जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है। महिला का दावा है कि उसने इंस्टाग्राम पर दिख रहे एक एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक किया था, जिसके बाद उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा। महिला ने बताया कि मामला बीते 15 मार्च का है, जब इंस्टाग्राम पर उसे शेयर ट्रेडिंग से जुड़ा एक विज्ञापन दिखाई दिया। महिला ने जब इसपर क्लिक किया तो नया पेज ओपेन हो गया, जहां शेयर ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी गई थी।

ये भी पढ़ें:केवल ₹13999 में आया 108MP कैमरा और 16GB रैम वाला 5G फोन, मिल रहे ऑफर्स

इस तरह फंसती चली गई महिला

एडवर्टाइजमेंट के जरिए ओपेन होने वाले पेज पर एक कॉन्टैक्ट नंबर दिया गया था, जिसपर महिला ने मेसेज किया। इसके बाद उसे वॉट्सऐप पर कॉन्टैक्ट किया गया और ट्रेडिंग के बारे में समझाया गया। इसके बाद महिला को एक लिंक भेजकर ग्रुप जॉइन करने को कहा गया, जिसका नाम D101 Artemis Seminar Group था। ग्रुप का हिस्सा बनने के बाद महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग से जुड़े अपडेट्स और जानकारी मिलने लगी।

महिला ने ग्रुप में मिल रही जानकारी पर भरोसा करते हुए 25 अप्रैल को एक और लिंक पर जाकर Artemis Profit Trading नाम की कंपनी के साथ अपना ट्रेडिंग अकाउंट बना लिया। इसके बाद स्कैमर ने बढ़िया रिटर्न का वादा करते हुए उससे निवेश करवाना शुरू किया। शुरुआत में महिला ने केवल 10,000 रुपये का निवेश किया लेकिन अच्छा रिटर्न मिलने पर यह रकम बढ़ती चली गई।

 

ये भी पढ़ें:Instagram पर वायरल होने के लिए काम आएंगी ये ट्रिक्स, ऐसे होगी लाखों में कमाई

लंबे वक्त तक करती रही फर्जी ट्रेडिंग

स्कैमर्स के जाल में फंसने के बाद महिला ने 15 मार्च से 4 जुलाई के बीच कई बार लेनदेन किए और अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में कुल 73.6 लाख रुपये तक की रकम ट्रांसफर की। महीने से सीधे Artemis Profit Trading कंपनी को 50,000 रुपये का भुगतान अच्छे रिटर्न के लालच में कर दिया। बाद में जब महिला ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो पता चला कि वह बड़े स्कैम का शिकार बन चुकी है और ये पैसे नहीं निकाल सकती।

पुलिस कर रही है इस मामले की जांच

महिला ने परेशान होकर Cyber Crime and Economic Offences (CEN) में शिकायत दर्ज की है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। स्कैमर्स ने महिला से जो अकाउंट बनवाया था, उसमें रकम लगातार बढ़ती दिख रही थी और इसी वजह से महिला लगातार निवेश करती गई। आपको भी ऐसे स्कैम्स से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। ध्यान रहे, कभी भी सोशल मीडिया पर किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और किसी की बातों में ना आएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें