इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन या भाई से हैं दूर? वर्चुअल राखी मनाकर ऐसे करें सरप्राइज
रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई या बहन से दूर हैं तो ऑनलाइन टूल्स या ऐप्स की मदद ली जा सकती है। हम कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिनके साथ वर्चुअल रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया जा सकता है।
भाई और बहन के बीच प्यार का त्योहार रक्षाबंधन साल का बेहद खास दिन है, जिसमें हर भाई अपनी बहन के पास पहुंचना चाहता है और बहन भाई की कलाई पर राखी बांधना चाहती है। हालांकि, टिकट ना मिल पाया हो या ऑफिस से छुट्टी ना मिली हो, त्योहार पर घर ना पहुंच पाने की कई वजहें हो सकती हैं। अगर आप भी उनमें से हैं, जो इस राखी पर अपनी बहन या भाई से दूर हैं तो क्यों ना वर्चुअल राखी सेलिब्रेट की जाए।
हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनके साथ आप आसानी से वर्चुअल राखी सेलिब्रेट कर सकते हैं। डिजिटल हो चुकी चुकी दुनिया में एकदूसरे से जुड़े रहना इतना भी मुश्किल नहीं रहा। आइए कुछ तरीकों पर बात करें, जिनके साथ आप अपनी बहन या भाई को सरप्राइज कर सकते हैं।
वीडियो कॉल करने में ना लगाएं देरी
दुनिया के किसी भी कोने में फटाफट पहुंचने का वर्चुअल तरीका वीडियो कॉलिंग है। अपने भाई या बहन को वीडियो कॉल लगाने में बिल्कुल देरी ना करें और इस दौरान आप खास जुड़ाव महसूस करेंगे। इसके लिए आप किसी भी मेसेजिंग प्लेटफॉर्म या ऐप की मदद ले सकते हैं।
डिजाइन और सेंड करें खास ई-कार्ड
त्योहारों के मौके पर ई-कार्ड्स नया ट्रेंड बन रहे हैं और कुछ ऐप्स या वेबसाइट्स ई-कार्ड्स डिजाइन करने का विकल्प देती हैं। आप इस वर्चुअल कार्ड में कोई खास मेसेज लिखने के अलावा फोटोज भी शामिल कर सकते हैं। यह कार्ड आपके भाई या बहन को आपके करीब लेकर आएगा।
ऑनलाइन गिफ्ट भेजना अच्छा विकल्प
अगर आप बहन या भाई के पास तक नहीं पहुंच सके तो इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं कि गिफ्ट भी ना पहुंचे। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स से अपने भाई या बहन की पसंद का कोई गिफ्ट ऑर्डर करें और उसके एड्रेस पर डिलीवर कर दें। कई ऐप्स और वेबसाइट तो सेम-डे-डिलिवरी का विकल्प भी देती हैं, जिसके साथ फूलों के गुलदस्ते से लेकर केक तक की डिलिवरी फटाफट हो जाती है। आप पर्सनलाइज्ड गिफ्ट भी डिजाइन कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर करें एक प्यारा पोस्ट
बहन या भाई के साथ ढेर सारी फोटोज या क्यूट वीडियोज को एकसाथ कंपाइल करें और सोशल मीडिया पर शेयर कर दें। आप इस पोस्ट में प्यारा सा मेसेज भी लिख सकते हैं। आप कोई ऐसी क्यूट या फनी फोटो भी शेयर कर सकते हैं, जिसे देखकर आपका भाई या बहन हंसे बिना ना रह पाए। उसे सरप्राइज करने का यह बेहद आसान तरीका है।
वर्चुअल पार्टी करने का ऑप्शन भी मौजूद
आप एकसाथ वीडियोज, मूवीज देखने या फिर गाने सुनने का काम भी वर्चुअल पार्टी के साथ कर सकते हैं। ढेर सारे ऐप्स वॉच पार्टी जैसे फीचर्स के साथ यह विकल्प देती हैं। यानी कि जो वीडियो या गाना आप अपने डिवाइस में प्ले करेंगे, वही भाई या बहन के डिवाइस में भी प्ले होगा। आप दोनों इस दौरान बातें भी कर सकते हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
खैर ये तो हुई वर्चुअल राखी की बात, लेकिन अगर आपके पास बहन या भाई के पास पहुंचने का विकल्प है तो यह मौका बिल्कुल मत गंवाइएगा। आप भी जानते हैं कि दुनिया की कोई भी टेक्नोलॉजी दो लोगों के एकसाथ होने से ज्यादा प्यारी और खूबसूरत नहीं हो सकती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।