Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how to Update Aadhaar Card photo check easiest process have to spend 100 rupees

100 रुपये में बदलें Aadhaar Card पर लगी अपनी बेकार Photo, बहुत आसान है बदलने का तरीका

अगर आपको अपने आधार कार्ड में लगी फोटो पसंद नहीं है और आप इसे बदलना चाहते हैं तो इसके लिए फॉलो कर ये आसान तरीका। यहां हम आपको आधार में फोटो बदलवाने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
100 रुपये में बदलें Aadhaar Card पर लगी अपनी बेकार Photo, बहुत आसान है बदलने का तरीका

How to Change Photo in Aadhaar: आधार कार्ड आज भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। आधार की जरूरत आज हर छोटे से बड़े काम के लिए पड़ती है। फिर चाहे वो कोई सरकारी काम हो या प्राइवेट। यही वजह है कि आधार कार्ड को आपको कई जगह दिखाने की जरूरत पड़ती है। लेकिन कई लोग आधार कार्ड इसलिए दिखने से डरते हैं कि उसमें लगी फोटो उन्हें अच्छी नहीं लगती। अगर आपको भी आधार कार्ड में लगी फोटो पसंद नहीं है तो बस इस छोटे से प्रोसेस को फॉलो कर आप ऐसा कर पाएंगे। यहां हम आपको आधार में फोटो बदलवाने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं:

Aadhaar में Photo बदलने का तरीका

Step 1: फोटो बदलने के आपको अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा।

Step 2: आधार एनरोलमेंट सेंटर जाने से पहले, आप ऑनलाइन और ऑफलाइन अपना अपॉइंटमेंट ले सकते हैं जिससे आपको किसी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।

Step 3: एनरोलमेंट सेंटर पर आपको एक जरूरी फॉर्म भरना होगा और इसे कार्यकारी को जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें:Samsung का जलवा: ₹11,499 में चुपके से लाया 50MP कैमरा, 6 साल नया रहने वाला फोन

Step 4: कार्यकारी आपकी डिटेल्स को वेरीफाई करेगा और एक नई तस्वीर लेगा।

Step 5: फोटो बदलने के लिए आपको 100 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके लिए किसी और डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है।

Step 6: इसके बाद आपको एक acknowledgement slip दी जाएगी। नई फोटो 90 दिनों में अपडेट हो जाएगी। इसके बाद आप पीवीसी या डिजिटल डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार में फोटो बदलवाने का खर्च

फोटो अपडेट होने के बाद नई फोटो वाले आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को uidai.gov.in पर जाकर आसानी डाउनलोड कर सकते हैं। फोटो बदलने के लिए आपसे 100 रुपये का चार्ज लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Samsung का जलवा: ₹11,499 में चुपके से लाया 50MP कैमरा, 6 साल नया रहने वाला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें