Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how to make your phone holi ready and protect it from damage by colors

होली खेलने से पहले करें ये काम, बेधड़क यूज कर पाएंगे अपना फोन; खराब होने का डर नहीं

होली के त्योहार पर बेधड़क अपना फोन इस्तेमाल करना चाहते हैं और रंग या गुलाल से इसका बचाव करना चाहते हैं तो कुछ जरूरी काम करने होंगे। हम ऐसे तरीकों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिससे फोन एकदम सेफ रखा जा सकेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Sat, 23 March 2024 07:19 PM
share Share

रंगों का त्योहार होली आ गया है और इस दौरान रंग खेलने के अलावा ढेरों फोटोज क्लिक करने या वीडियोज रिकॉर्ड करने के लिए आप भी बेताब होंगे। भले ही आपका स्मार्टफोन वाटर रेसिस्टेंस IP रेटिंग के साथ आता हो लेकिन रंगों में मौजूद केमिकल्स या फिर गुलाल के कण फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बेहतर होगा अगर आप होली खेलने से पहले अपने फोन को भी इसके लिए तैयार कर लें। आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे, जिनकी लिस्ट हम नीचे शेयर कर रहे हैं।

वाटरप्रूफ जिप लॉक बैग्स करें इस्तेमाल

होली खेलते वक्त किसी भी केस या कवर के मुकाबले वाटरप्रूफ जिप लॉक बैग्स का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर है। आप इन बैग्स में फोन के अलावा अन्य गैजेट्स रख सकते हैं और उनके नमी, पानी या फिर गुलाल के कणों से खराब होने का कोई डर नहीं रहेगा। इसके अलावा आप बैग्स के ऊपर से फोन की टच-स्क्रीन इस्तेमाल भी कर सकते हैं और आसानी से फोटोज क्लिक कर सकते हैं और वीडियोज रिकॉर्ड कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:वर्चुअल होली खेलने में आएगा मजा, AR Pichkari लेंस से ऐसे बिखेरें ढेर सारे रंग

सारी ओपेनिंग्स और पोर्ट्स ऐसे बंद कर दें

फोन की उन सभी ओपनिंग्स और पोर्ट्स को बंद कर दें, जिनके जरिए गुलाल या रंग अंदर जा सकता है। इन ओपनिंग्स में इयरपीस ग्रिल्स से लेकर हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल्स या माइक्रोफोन वगैरह शामिल हैं। इन्हें पेपर टेप से आसानी से बंद किया जा सकता है। यह अतिरिक्त सुरक्षा लेना बेहतर होगा, जिससे इंटरनल्स को किसी तरह का नुकसान पहुंचने का डर ना रहे।

फोन फुल चार्ज कर पैटर्न या पिन लॉक लगा लें

ऊपर बताई गईं चीजें करने से पहले अपने फोन को फुल चार्ज कर लें, जिससे सेलिब्रेशन के दौरान इसकी चार्जिंग खत्म ना हो। इसके अलावा नमी की स्थिति में फोन बिल्कुल चार्ज ना करें। साथ ही रंगों की वजह से आपके डिवाइस में Face Unlock या फिंगरप्रिंट स्कैनर शायद ठीक से काम ना करे। बेहतर होगा कि आप पहले ही पैटर्न या पिन लॉक लगा लें।

ये भी पढ़ें:बिना डेली डाटा खत्म किए देखें IPL 2024 के मैच, Jio और Airtel यूजर्स के पास मौका

कॉलिंग के लिए इयरबड्स का इस्तेमाल करें

स्मार्टफोन वाटरफ्रूफ केस में बंद होनी की स्थिति में कॉलिंग के दौरान परेशानी हो सकती है। ऐसे में कॉलिंग के लिए आप किसी सस्ते इयरबड्स की मदद ले सकते हैं। इन्हें पहले ही ब्लूटूथ के जरिए अपने फोन से कनेक्ट कर लें। इसके अलावा बड्स पर ग्लिसरीन या जेल लगाया जा सकता है, जिससे उनमें गुलाल या रंग के कण ना फंसें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें