Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how to keep your smartphone and laptop cool this summer season with these accessories

गर्मी के मौसम में खतरे में आपके गैजेट्स, ऐस कूल-कूल रहेंगे फोन और लैपटॉप

अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन को ठंडा रखने के लिए आप कई गैजेट्स और एक्सेसरीज की मदद ले सकते हैं। ये कूलिंग पैड्स और कूलिंग फैन्स तय करते हैं कि ज्यादा तापमान का असर इलेक्ट्रॉनिक्स पर ना पड़े।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 June 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

गर्मी का मौसम आ गया है और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के गर्म और खराब होने का खतरा भी बढ़ गया है। ज्यादा गर्मी से फोन और लैपटॉप खराब हो सकते हैं, आपका डाटा लॉस हो सकता है, और बैटरी भी जल्दी खत्म हो सकती है। इसके अलावा गैजेट्स में ब्लास्ट के कई मामले भी सामने आ रहे हैं। हालांकि, मार्केट में ऐसे कई एक्सेसरीज उपलब्ध हैं जो आपके फोन और लैपटॉप को गर्मी से बचाने में मदद कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन कूलिंग एक्सेसरीज के बारे में, जिन्हें आप सस्ते में खरीद सकते हैं।

कूलिंग पैड:

लैपटॉप के लिए कूलिंग पैड सबसे ज़रूरी एक्सेसरीज में से एक है। ये पैड लैपटॉप के नीचे लगाए जाते हैं और पंखे या लिक्विड जेल की मदद से ठंडी हवा देते हैं। कूलिंग पैड लैपटॉप को ठंडा रखने और ज्यादा गरम होने से बचाने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें:कूलिंग नहीं कर रहा है AC तो फौरन करें ये बदलाव, बिजली का बिल भी कम हो जाएगा

कूलिंग फैन:

छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, जैसे- स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए कूलिंग फैन एक अच्छा विकल्प है। ये फैन यूएसबी पोर्ट की मदद से चलते हैं और गर्म हवा को बाहर निकालकर डिवाइस को ठंडा रखते हैं।

कूलिंग केस:

स्मार्टफोन के लिए कूलिंग केस एक स्टाइलिश तरीका है अपने फोन को ठंडा रखने का। ये केस खास तरह के मटीरियल से बने होते हैं जो गर्मी को सोख लेते हैं और फोन को ठंडा रखते हैं।

सन ग्लास:

लैपटॉप स्क्रीन को सीधी धूप से बचाने के लिए सन ग्लास का उपयोग किया जा सकता है। सन ग्लास स्क्रीन को चमक से बचाते हैं और आंखों पर दबाव कम करते हैं।

ये भी पढ़ें:गर्मी में AC ब्लास्ट के मामलों से टेंशन में आए आप? ये छोटू गैजेट देगा राहत

एक्सेसरीज के अलावा, आप कुछ अन्य चीजों का ध्यान रख सकते हैं, जिससे आपके इलेक्ट्रॉनिक्स गर्मी के मौसम में भी कूल रहे। सबसे पहले तो उन्हें सीधी धूप से दूर रखें। इसके अलावा गर्म जगहों पर उनका इस्तेमाल ना करें और जब आप उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हों तो उन्हें बंद कर दें। इसके अलावा वेंटिलेशन होल्स को साफ करते रहना भी जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें