Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़All Oneplus smartphones get cheaper for four day with discounts up to 10000 rupees on amazon

चार दिनों के लिए सस्ते हो गए सारे OnePlus स्मार्टफोन, ₹10 हजार तक की छूट; देखें लिस्ट

प्रीमियम टेक ब्रैंड OnePlus के सभी स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट का फायदा Amazon पर शुरू हुई खास सेल के चलते मिल रहा है। OnePlus के बजट से लेकर प्रीमियम फोन्स तक 10 हजार रुपये तक छूट पर खरीदे जा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Tue, 16 April 2024 12:41 PM
share Share

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने भारतीय मार्केट में तेजी से पहचान बनाई है और इसके प्रीमियम से लेकर मिडरेंज और बजट फोन्स सभी खूब पसंद किए जा रहे हैं। कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर खास Power up days with OnePlus सेल शुरू कर दी है, जो अगले 4 दिनों तक लाइव है। 20 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में कंपनी के स्मार्टफोन्स पर 7000 रुपये तक की बंपर छूट का फायदा दिया जा रहा है। आप बेस्ट डील्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

OnePlus Nord CE4

कंपनी का लेटेस्ट नॉर्ड सीरीज स्मार्टफोन वैसे तो 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है, लेकिन बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ मिल रही छूट के बाद इसे 23,499 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

OnePlus 12

ब्रैंड का फ्लैगशिप फोन बेहतरीन कैमरा के अलावा 2K कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 64,999 रुपये है लेकिन चुनिंदा बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके बाद फोन 62,999 रुपये में आपका हो सकता है।

ये भी पढ़े:OnePlus के फोन-टैबलेट बाजार में बिकने होंगे बंद, इस वजह से बड़ा फैसला

OnePlus 12R

फ्लैगशिप OnePlus 12 के साथ ही लॉन्च हुए इस फोन में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसे ग्राहक बैंक ऑफर के बाद 38,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर ऑर्डर कर सकते हैं। जबकि इसे 39,999 रुपये के लॉन्च प्राइस पर उतारा गया था।

OnePlus Nord CE3 5G

मार्केट में 26,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किए गए इस फोन को अमेजन पर 24,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और इसपर बैंक कार्ड्स के साथ 2000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके बाद फोन का इफेक्टिव प्राइस 22,999 रुपये रह जाता है। यह डिवाइस 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

OnePlus Nord CE3 Lite 5G

पावरफुल 108MP कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। बैंक ऑफर के साथ अब इसे केवल 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है और यह बजट सेगमेंट में अच्छी वैल्यू दे रहा है।

ये भी पढ़े:108MP कैमरा वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट, टॉप-3 डील्स की लिस्ट

OnePlus 11R 5G

पावरफुल 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले वनप्लस के इस स्मार्टफोन को भारत में 39,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ इसका इफेक्टिव प्राइस केवल 31,999 रुपये रह गया है।

OnePlus 11 5G

पिछले साल आए दमदार वनप्लस फोन पर पूरे 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है। कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर के चलते इसे 56,999 रुपये के बजाय सेल में 46,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन में 120Hz AMOLED QHD डिस्प्ले मिलता है।

OnePlus Open

फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो OnePlus Open अच्छा विकल्प हो सकता है। इस फोन में Dual ProXDR डिस्प्ले दिए गए हैं और प्रीमियम डिजाइन मिलता है। मुड़ने वाले इस फोन की कीमत 139,999 रुपये रखी गई थी लेकिन इसे 134,999 रुपये में बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़े:गर्मी के मौसम में खराब हो सकता है आपका फोन, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

OnePlus Nord3 5G

नॉर्ड लाइनअप के इस दमदार फोन में 50MP IMX890 कैमरा सेंसर वाला सेटअप दिया गया है। इस फोन को भारत में 33,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर के चलते इसकी कीमत 26,999 रुपये रह गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख