Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Report on RailMadad app and website if someone is harassing you during a train journey Follow these steps

ट्रेन में सफर के दौरान कोई कर रहा है परेशान? फटाफट ऐसे कर सकते हैं शिकायत

रेल यात्रा के दौरान कई बार ऐसे सहयात्री मिल जाते हैं, जो मुश्किलें बढ़ा देते हैं। अगर आपको भी कोई रेल में सफर के दौरान परेशान कर रहा हो तो फौरन ऐप और वेबसाइट के जरिए इसकी शिकायत की जा सकती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 9 May 2024 10:34 PM
share Share

अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और किसी सहयात्री की मौजूदगी या फिर किसी कमी की वजह से आपको असहज या असुरक्षित महसूस हो तो इसकी शिकायत की जा सकती है। अच्छी बात यह है कि आपको अपनी सीट छोड़ने और कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से ऑनलाइन वेबसाइट पर जाने से लेकर ऐप की मदद से शिकायत कर सकते हैं। आपको केवल आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

बिना किसी तरह की चिंता किए और परेशान हुआ सफर करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स समझ लेने चाहिए और नंबर या वेबसाइट अपने फोन में सेव कर लेनी चाहिए। आप वेबसाइट से लेकर ऐप तक पर आसानी से अपनी परेशानी रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको रेल विभाग के नंबर पर कॉल करते हुए शिकायत करने का विकल्प भी दिया गया है। आप इस नंबर को भी अपने कॉन्टैक्ट्स में सेव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:क्या बार-बार गर्म हो रहा है आपका फोन? फौरन बदल लें ये सेटिंग्स

वेबसाइट या नंबर पर ऐसे करें शिकायत

- किसी पर शक होने या किसी तरह की असुरक्षा संबंधी शिकायत की स्थिति में आपको 182 नंबर पर कॉल करने का विकल्प मिलता है। इसपर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

- इसके अलावा SMS मेसेज के जरिए शिकायत करना चाहें तो आपको मेसेज लिखकर 9717680982 पर भेजना होगा।

- इसके अलावा railmadad.indianrailways.gov.in वेबसाइट जाने के बाद भी आपको अपनी शिकायत दर्ज करने का विकल्प मिल जाता है। एक बार शिकायत दर्ज होने के बाद उसपर फौरन कार्रवाई की जाती है।

RailMadad ऐप से ऐसे कर पाएंगे शिकायत

- गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से सबसे पहले आपको Rail Madad ऐप डाउनलोड करना होगा।

- ऐप ओपेन करें और कंप्लेंट विकल्प पर टैप करें।

- सामने दिख रही कैटेगरीज में से चुनाव करने के बाद के बाद आपको सब-कैटेगरी का चुनाव करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करना होगा।

- इसके बाद आपको शिकायत दर्ज करनी होगी और फौरन उसपर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बढ़ाना चाहते हैं अपने WiFi की स्पीड? ये टिप्स फॉलो करते ही झमाझम चलेगा इंटरनेट

आप चाहें तो किसी मौजूदा व्यवस्था में सुधार से जुड़े सुझाव भी दे सकेंगे और बता पाएंगे कि आपको सेवाओं में किसी तरह की दिक्कत तो नहीं आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें