दिवाली पर क्लिक करना चाहते हैं बेस्ट फोटोज? ये टिप्स फॉलो करना बिल्कुल मत भूलना
दीपावली के मौके पर बेस्ट फोटोग्राफी के लिए कुछ टिप्स फॉलो करना जरूरी है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपके फोटोज देखकर कोई भी वाह कह उठेगा।
दीपावली का त्योहार आ गया है और आपकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी होंगी। आप इस मौके पर बेहतरीन फोटोज भी क्लिक करना चाहेंगे लेकिन दिवाली के साथ एक दिक्कत है। यह त्योहार रात में मनाया जाता है और रोशनी का त्योहार होने के चलते लो-लाइट में फोटोग्राफी का इकलौता विकल्प मिलता है। अगर एक्सपोजर ज्यादा हुआ तो फोटो में डीटेल्स नहीं दिखेंगे और कम हुआ तो अंधेरा दिखेगा। आइए बताएं कि कौन से टिप्स फॉलो करते हुए आप दिवाली पर बेस्ट फोटोज क्लिक कर पाएंगे।
क्लीन करें अपना कैमरा लेंस
हर बार फोटो क्लिक करने से पहले अपने फोन का कैमरा लेंस जरूर क्लीन करें। कई बार बहुत छोटा धूल का कण भी फोटो की क्वॉलिटी प्रभावित कर देता है। इसे अपनी आदत बना लें और हर बार कैमरा लेंस क्लीन करें।
लाइट का इस्तेमाल करना सीखें
दिवाली पर फोटोग्राफी के लिए लाइट का इस्तेमाल समझना आना चाहिए। आप तय करें कि कोई बड़ा लाइट सोर्स बैकग्राउंड में ना हो, वरना उसका ग्लेयर पूरी इमेज को खराब कर देगा। इसी तरह अच्छी लाइट के सामने फोटोज क्लिक करने पर डीटेल्स बेहतर आएंगे।
कंपोजीशन पर सबसे ज्यादा ध्यान
फोटो क्लिक करते वक्त आपको ध्यान देना होगा कि उसके फ्रेम में कौन-कौन से एलिमेंट्स मौजूद हैं। इसे कंपोजीशन कहते हैं। फोटो के किस हिस्से में क्या होना चाहिए, यह आप क्लिक करते वक्त तय कर सकते हैं।
फोकस और एक्सपोजर का बैलेंस
किसी भी सब्जेक्ट पर फोकस करने के बाद एक्सपोजर को कम ज्यादा करें। इस तरह आपको फोकस के बाद एक्सपोजर का बैलेंज बनाना होगा, जिससे फोटो में ना तो लाइट कम हो और ना ही ज्यादा। यह बैलेंस किसी भी फोटो को बेस्ट बना देता है।
अलग-अलग मोड्स और सेटिंग्स आजमाएं
कई फोन्स में डेडिकेटेड लो-लाइट या नाइट मोड मिलता है। इसके अलावा पोर्ट्रेट मोड से लेकर प्रो मोड जैसे विकल्प मिल जाते हैं। बेहद जरूरी है कि आप दिवाली की फोटोग्राफी करते वक्त इन मोड्स और सेटिंग्स को आजमाकर देखें। आपको रिजल्ट्स से पता चलेगा कि किस मोड में सबसे अच्छे फोटो आ रहे हैं।
यूनीक फ्रेम्स और स्टाइल
घिसे-पिटे स्टाइल और इंटरनेट पर अक्सर दिखने वाले फोटोज के फ्रेम कॉपी करने की कोशिश ना करें। हथेली पर दिया रखकर हर कोई फोटो क्लिक करवाता है। आपकी कोशिश थोड़ा हटकर फ्रेम बनाने और कुछ नया ट्राई करने की होनी चाहिए।
कैंडिड फोटोज क्लिक करें
कई बार आप बिना किसी को बताए या कैमरा की ओर देखने को कहे, अचानक फोटोज क्लिक करते हैं तो अच्छे इमोशंस कैप्चर होते हैं। कैंडिड फोटोग्राफी भी दिवाली से मौके पर अच्छा विकल्प हो सकता है और आपको इसे जरूर आजमाना चाहिए।
एडिटिंग से लग जाएंगे चार चांद
आखिर में क्लिक की गईं फोटोज में से बेस्ट चुनें और उनमें हल्की-फुल्की एडिटिंग करें। आप लाइट, वार्मनेस और सैचुरेशन जैसे फैक्टर्स में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे, आपको फोटो जरूरत से ज्यादा एडिट कर दी तो खराब दिखेगी, इसलिए कम से कम एडिटिंग की कोशिश करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।