Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is how to check if your password is strong enough not to get hacked

आपका पासवर्ड हैक हो सकता है या नहीं? यह है पता लगाने का सबसे आसान तरीका

पासवर्ड बनाते वक्त उसका मजबूत होना बहुत जरूरी होता है, जिससे अकाउंट को सुरक्षित रखा जा सके और किसी तरह के साइबर अटैक का डर ना रहे। ऐसे कई टूल्स हैं, जिनके जरिए किसी पासवर्ड का सुरक्षित या असुरक्षित होना तय किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Tue, 9 April 2024 05:56 PM
share Share

सोशल मीडिया अकाउंट्स से लेकर बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट्स ऐप तक, पासवर्ड किसी चाभी की तरह काम करते हैं। अब अगर किसी अकाउंट का पासवर्ड कमजोर हो तो उसे हैक करना बेहद आसान हो जाता है। यूजर्स को हमेशा मजबूत पासवर्ड बनाने की सलाह दी जाती है लेकिन ज्यादातर यूजर्स को इसके मायने नहीं पता हैं। अब ऐसे में यह पता करना कि कोई पासवर्ड मजबूत है या नहीं, आसान नहीं है।

अगर आप अपने किसी मौजूदा पासवर्ड की मजबूती चेक करना चाहते हैं तो कुछ टूल्स की मदद ली जा सकती है। हम आपको बता रहे हैं कि किसी पासवर्ड का मजबूत होना कैसे तय किया जा सकता है। आपको नीचे बताए गए तरीकों और स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

ये भी पढ़ें:अपने सिम में फौरन लगाएं पासवर्ड का ताला, कोई भी नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल

पासवर्ड क्रिएट करते वक्त दें ध्यान

अगर आप कुछ वेबसाइट्स या सेवाओं पर नया पासवर्ड क्रिएट करते हैं, तो कलर इंडिकेटर्स के जरिए उसकी मजबूती का संकेत दिया जाता है। यानी कि अगर आपका पासवर्ड मजबूत नहीं है तो रेड कलर दिखता है और पासवर्ड के ठीकठाक होने की स्थिति में इंडिकेटर यलो कलर का दिखता है। अगर पासवर्ड मजबूत हो तो इस इंडिकेटर का कलर ग्रीन हो जाता है। इस तरह आपको पासवर्ड सेट करते वक्त ही पता होगा कि वह मजबूत है या नहीं।

इन टूल्स की मदद ले सकते हैं आप

आप पहले से क्रिएट किए गए किसी पासवर्ड की मजबूती चेक करना चाहते हैं तो कई पासवर्ड मैनेजर टूल्स की मदद ली जा सकती है। NordPass और LastPass जैसे ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स फ्री में किसी पासवर्ड की मजबूती की जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा इन टूल्स के जरिए पावरफुल पासवर्ड क्रिएट भी किया जा सकता है। आप अपने पासवर्ड्स भी इनपर सुरक्षित रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:गजब! 75 रुपये में 24 OTT सेवाओं का मजा; SonyLIV और ZEE5 सब लिस्ट में

ब्राउजर्स में भी मिलता है खास विकल्प

गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज जैसे इंटरनेट ब्राउजर्स में भी खास पासवर्ड मैनेजमेंट टूल मिलने लगा है। इनमें मिलने वाला पासवर्ड चेकर कमजोर पासवर्ड्स की जानकारी देता है। इसके अलावा किसी पासवर्ड के लीक होने की स्थिति में भी यूजर्स को अलर्ट किया जाता है।

नया पासवर्ड बनाते समय ध्यान रखें कि उसमें अंग्रेजी लेटर्स से लेकर नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स सभी इस्तेमाल किए जाएं। इस तरह बनाए गए पासवर्ड्स मजबूत होते हैं और उन्हें हैक करना आसान नहीं होता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें