भारत में आज होगी 200MP कैमरा, 6400mAh बैटरी वाले 3 फोन्स की ग्रैंड एंट्री, जानें फीचर्स-कीमत Here is a list 3 smartphones going to launch today have 200MP camera 6400mAh battery iQOO Neo 10R Xiaomi 15 series, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is a list 3 smartphones going to launch today have 200MP camera 6400mAh battery iQOO Neo 10R Xiaomi 15 series

भारत में आज होगी 200MP कैमरा, 6400mAh बैटरी वाले 3 फोन्स की ग्रैंड एंट्री, जानें फीचर्स-कीमत

भारत में आज Xiaomi और iQOO के तीन पावरफुल स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। सभी फोन्स अपने-अपने सेगमेंट के बेस्ट फोन। लॉन्च से पहले जानिए इन दोनों फोन्स के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
भारत में आज होगी 200MP कैमरा, 6400mAh बैटरी वाले 3 फोन्स की ग्रैंड एंट्री, जानें फीचर्स-कीमत

Smartphones Launch Today: आज भारत में तीन पावरफुल स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। ये फोन्स Xiaomi, iQOO के हैं। अगर आप भी एक अच्छा और दमदार स्मार्टफोन्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये फोन्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। शाओमी के फैंस के लिए आज बड़ा द‍िन रहेगा क्‍योंक‍ि कंपनी आज भारत में Xiaomi 15 सीरीज लॉन्‍च कर रही है। इस सीरीज में आपको शानदार फोटोग्राफी फीचर्स मिलने वाले हैं। तो वहीं iQOO Neo 10R को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे फास्ट चलने वाला फोन है। तो आइए लॉन्च से पहले आपको डिटेल में बताते हैं इन दोनों फोन्स के बारे में:

iQOO Neo 10R की भारत में कीमत, उपलब्धता (लीक)

iQOO Neo 10R अमेजन इंडिया और iQOO.com पर उपलब्ध होगा। फोन की परफॉरमेंस को टीज़ करते हुए, iQOO ने बताया है कि यह फोन 30 हज़ार से कम कीमत वाले सेगमेंट में सबसे दमदार फोन होगा। इसलिए, संभावना है कि फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम हो। यह दो रंगों में उपलब्ध होगा, रेजिंग ब्लू और मूननाइट टाइटेनियम।

ये भी पढ़ें:मौका! आज पहली बार 19,999 में खरीदें Nothing Phone 3a, मिल रहा 5000 रुपए सस्ता

Xiaomi 15 सीरीज की भारत में कीमत, उपलब्धता (लीक)

ग्लोबली Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को क्रमशः EUR 999 (लगभग Rs 95,000) और EUR 1,499 (लगभग Rs 1,42,000) में लॉन्च किया गया। तो भारत में भी इनकी कीमत इसी के आसपास होगी। फोन Amazon, mi.com/in और Xiaomi के रिटेल पार्टनर्स के ज़रिए उपलब्ध होंगे। Ultra मॉडल के साथ आने वाली फोटोग्राफी किट लीजेंड एडिशन (हैंड्स-ऑन) को अलग से खरीद सकते हैं। अफवाह है कि भारत में इसकी कीमत Rs 13,900 होगी।

iQOO Neo 10R के स्पेसिफिकेशन (लीक)

Neo 10R में 4nm Snapdragon 8s Gen 3 SoC है जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.0 GHz है। iQOO इसे इस सेगमेंट का सबसे तेज़ फ़ोन कहता है, जिसका AnTuTu बेंचमार्क पर 1.7 मिलियन से ज़्यादा स्कोर है। फोन में AMOLED स्क्रीन, 2,000Hz टच सैंपलिंग रेट, 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। लीक्स का दावा है कि फोन 6.78 इंच की स्क्रीन को स्पोर्ट करेगा। इसमें 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 6,400mAh की बैटरी है। फोन के साथ आपको 3 साल के Android OS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच के साथ Android 15-आधारित Funtouch OS मिलता है।

Xiaomi 15 के फीचर्स (लीक)

Xiaomi 15 फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.36-इंच 8T LTPO AMOLED स्क्रीन है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 5,240mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:Redmi की होली सेल में ₹10,000 में खरीदें 120Hz Eye-Safe डिस्प्ले, 50MP कैमरा फोन

Xiaomi 15 Ultra के फीचर्स (लीक)

Xiaomi 15 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.73-इंच WQHD+ क्वाड कर्व्ड LTPO AMOLED स्क्रीन है। अल्ट्रा मॉडल में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरा मॉड्यूल में 1-इंच टाइप LYT-900 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 MP का Sony IMX858 टेलीफोटो कैमरा और 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 200MP का ISOCELL HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।