Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here are Jio cheapest recharge plan under 350 rupees get 42GB unlimited data free calls SMS keep sim active for 28 days

1.5GB डेटा वाले Jio के 5 सबसे सस्ते Plans, पूरे महीने करें Unlimited बातें, SMS और ये फायदे फ्री

Jio Plan Under Rs 350: अगर आप कीमत से खूब सारा 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और अडिशनल बेनिफिट का फायदा लेना चाहते हैं तो ये प्लान्स आपके लिए बेस्ट हैं। जियो के 350 रुपये से कम के 5 सबसे जबर्दस्त प्लान्स, देखें पूरी लिस्ट:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
1.5GB डेटा वाले Jio के 5 सबसे सस्ते Plans, पूरे महीने करें Unlimited बातें, SMS और ये फायदे फ्री

Jio Plan Under Rs 350: जियो ने हाल ही में अपने कई प्रीपेड प्लान्स की कीमत में बदलाव किया है। जियो के इन प्लान्स में आपको खूब सारा 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और अडिशनल बेनिफिट मिलेंगे। यहां हम आपको जियो के 350 रुपये से कम के कुछ सबसे जबर्दस्त प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। देखें जियो के 350 रुपये से कम के प्लान्स की लिस्ट जिनमें मिलता है रोज 1.5GB डेटा, कॉल्स का फायदा वो भी पूरे महीने के लिए।

1. Jio का 329 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर को डेली 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यानी की प्लान में टोटल 42GB डेटा मिलता है। वहीं प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की भी सुविधा मिल रही हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि प्लान के साथ जियोसावन का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। बाकि बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

2. Jio का 319 रुपये का प्लान

जियो के इस 319 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा मिलता है। जियो का यह रिचार्ज प्लान में पूरे कैलेंडर मंथ 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को इस तरह से कुल मिलाकर 45GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। और बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है।

ये भी पढ़ें:आ गया JioHotstar ऐप, अब 149 रुपये में 3 महीने देख पाएंगे फेवरेट शो, फिल्में, मैच

3. Jio का 299 का प्लान

जियो के इस प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है और ये प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। जियो के इस प्लान में टोटल 42GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान से रिचार्ज कर यूजर्स 28 दिन तक अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं और रोज 100 SMS का आनंन्द ले सकते हैं। प्लान में Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है।

4. Jio का 239 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग फीचर के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 22 दिनों की है। इसमें यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा यानी कुल 33GB डेटा का फायदा मिलता। साथ ही, यूजर्स को इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS मिलते हैं। प्लान में यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है।

5. Jio का 199 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में यूजर को 18 दिन की वैलिडिटी के साथ हर रोज 1.5GB डेटा, 100SMS और 18 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कालिंग मिलती है। Jio ने इस प्लान की कीमत 199 रुपये रखी है। इस प्लान को लाभ आप किसी भी समय उठा सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी पेमेंट ऐप से इसका रिचार्ज भी करवा सकते हैं। Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:Jio प्लान: 1 रुपया कम खर्च कर भी 56 दिन ज्यादा चलेगा फोन, करें Unlimited बातें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें