Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here are 4 cheapest Airtel plans under 300 rupees get unlimited data and free calling keep SIM active for 28 days

300 रुपए से कम में पूरे महीने चलाएं Airtel सिम, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग, SMS का मजा

Airtel के पास कई ऐसे किफायती प्लान्स हैं कम पैसे में महीनेभर चलते हैं। हमने आपके लिए एयरटेल के 300 रुपये से कम के बेस्ट प्लान्स की लिस्ट तैयारी की है। इन प्लान्स में आपको डेटा, कॉलिंग, एसएमएस सबका फायदा मिल जाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
300 रुपए से कम में पूरे महीने चलाएं Airtel सिम, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग, SMS का मजा

भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर, Airtel के पास कई ऐसे किफायती प्लान्स हैं जो 300 रुपये से कम में महीनेभर चलते हैं। इन प्लान्स से रिचार्ज कर पूरे महीने आपकी सिम एक्टिव रहेगी। अगर आप भी कम पैसे में एक अच्छे प्लान से रिचार्ज करना चाहते हैं तो इस लिस्ट को जरूर देख लें। यहां हमने आपके लिए एयरटेल के 300 रुपये से कम के बेस्ट प्लान्स की लिस्ट तैयारी की है। इन प्लान्स में आपको डेटा, कॉलिंग, एसएमएस सबका फायदा मिल जाएगा। 300 रुपये से कम के एयरटेल प्लान की लिस्ट में 199 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये और 299 रुपये के प्लान्स शामिल हैं।

1. Airtel का 199 रुपये का प्लान

भारती एयरटेल का 199 रुपये का प्लान 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए 100 एसएमएस/दिन के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:Jio vs Airtel: ₹50 कम खर्च कर मिल रहा 28GB डेटा, FREE कॉल्स, 28 दिन की Validity

2. Airtel का 219 रुपये का प्रीपेड प्लान

एयरटेल का 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 3GB डेटा के साथ आता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी प्रदान करता है। इस प्लान में टोटल 300 SMS का फायदा मिलता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 30 दिनों की है।

3. Airtel का 249 रुपये का प्लान

एयरटेल का 249 रुपये का प्रीपेड प्लान 24 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान में 1GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन प्रदान किये जाते हैं।

4. Airtel का 299 रुपये का प्लान

एयरटेल का 299 रुपये का प्रीपेड प्लान वास्तव में 249 रुपये के प्लान के समान ही है, लेकिन इस प्लान में लंबी सर्विस वैलिडिटी मिलती है। एयरटेल का 299 रुपये का प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1GB दैनिक डेटा और 100 एसएमएस/दिन के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान के अन्य लाभ की बात करें तो इसमें मुफ्त हेलोट्यून्स का एक्सेस मिलता है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! सिर्फ 50 रुपये में पूरे महीने देखें JioHotstar, मिल रहा 15GB तक डेटा भी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें