300 रुपए से कम में पूरे महीने चलाएं Airtel सिम, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग, SMS का मजा
Airtel के पास कई ऐसे किफायती प्लान्स हैं कम पैसे में महीनेभर चलते हैं। हमने आपके लिए एयरटेल के 300 रुपये से कम के बेस्ट प्लान्स की लिस्ट तैयारी की है। इन प्लान्स में आपको डेटा, कॉलिंग, एसएमएस सबका फायदा मिल जाएगा।

भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर, Airtel के पास कई ऐसे किफायती प्लान्स हैं जो 300 रुपये से कम में महीनेभर चलते हैं। इन प्लान्स से रिचार्ज कर पूरे महीने आपकी सिम एक्टिव रहेगी। अगर आप भी कम पैसे में एक अच्छे प्लान से रिचार्ज करना चाहते हैं तो इस लिस्ट को जरूर देख लें। यहां हमने आपके लिए एयरटेल के 300 रुपये से कम के बेस्ट प्लान्स की लिस्ट तैयारी की है। इन प्लान्स में आपको डेटा, कॉलिंग, एसएमएस सबका फायदा मिल जाएगा। 300 रुपये से कम के एयरटेल प्लान की लिस्ट में 199 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये और 299 रुपये के प्लान्स शामिल हैं।
1. Airtel का 199 रुपये का प्लान
भारती एयरटेल का 199 रुपये का प्लान 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए 100 एसएमएस/दिन के साथ आता है।
2. Airtel का 219 रुपये का प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 3GB डेटा के साथ आता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी प्रदान करता है। इस प्लान में टोटल 300 SMS का फायदा मिलता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 30 दिनों की है।
3. Airtel का 249 रुपये का प्लान
एयरटेल का 249 रुपये का प्रीपेड प्लान 24 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान में 1GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन प्रदान किये जाते हैं।
4. Airtel का 299 रुपये का प्लान
एयरटेल का 299 रुपये का प्रीपेड प्लान वास्तव में 249 रुपये के प्लान के समान ही है, लेकिन इस प्लान में लंबी सर्विस वैलिडिटी मिलती है। एयरटेल का 299 रुपये का प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1GB दैनिक डेटा और 100 एसएमएस/दिन के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान के अन्य लाभ की बात करें तो इसमें मुफ्त हेलोट्यून्स का एक्सेस मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।