Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Hanooman AI Launched with support of 98 global languages Here is how to use this for free

भारत का पहला स्वदेशी AI टूल ‘हनुमान’ लॉन्च, FREE में ऐसे यूज कर सकते हैं आप

भारत का पहला स्वदेसी जेनरेटिव AI प्लेटफॉर्म Hanooman AI लॉन्च हो गया है और वेबसाइट से लेकर ऐप तक की शक्ल में इसका इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है। यह टेक्स्ट आधारित फीचर्स का फायदा देता है और अभी अल्फा स्टेज में है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Mon, 13 May 2024 02:31 PM
share Share
Follow Us on

3AI होल्डिंग लिमिटेड और Seetha Mahalaxmi Healthcare (SML) इंडिया की ओर से भारत का पहला स्वदेशी AI आधारित जेनरेटिव AI टूल (Hanooman) 'हनुमान' लॉन्च कर दिया है। इस मल्टीलिंगुअल AI टूल को बीते दिनों को बीते 21 फरवरी को मुंबई के एक इवेंट में शोकेस किया गया था। आपको बता दें, यह भारत का पहला देसी जेनरेटिव AI प्लेटफॉर्म है, जो 98 ग्लोबल भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिनमें 12 भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं।

AI प्लेटफॉर्म ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करके इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च की जानकारी दी। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो यह करीब 98 भाषाएं समझ सकता है और उनमें बात कर सकता है। इसके अलावा हनुमान अलग-अलग तरह का कंटेंट क्रिएट कर सकता है। इसकी मदद से कविताओं से लेकर कोड और स्क्रिप्ट तक लिखे जा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:रोज 5 रुपये से भी कम में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का मजा, Airtel का वैल्यू प्लान

मिले ढेर सारे टेक्स्ट आधारित फीचर्स

दूसरे जेनरेटिव AI टूल्स की तरह ही हनुमान भी आपके सवालों का जवाब दे सकता है, आपके साथ बातचीत कर सकता है और आपकी रिक्वेस्ट के हिसाब से प्रतिक्रिया दे सकता है। साथ ही हनुमान कोड लिख सकता है, कई भाषाओं का अनुवाद कर सकता है, और कई तरह के टेक्निकल काम भी कर सकता है। फिलहाल यह अल्फा मोड में रिलीज हुआ है, इसलिए परफेक्ट नहीं है।

FREE में ऐसे ऐक्सेस कर सकते हैं टूल

हनुमान अभी सभी यूजर्स के लिए एकदम FREE है। हालांकि, कंपनी आने वाले दिनों में एक प्रीमियम वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसमें मेंबरशिप फीस का भुगतान करना होगा। कंपनी इसे वेब क्लाइंट के अलावा एंड्रॉयड ऐप की शक्ल में लॉन्च किया है। यूजर्स अपना अकाउंट बनाने के बाद इससे टेक्स्ट आधारित कन्वर्सेशंस कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अब आईफोन यूजर्स को मिलेंगे AI फीचर्स, जानें कब खत्म होगा आपका इंतजार

20 करोड़ यूजर्स तक पहुंचने का लक्ष्य

हनुमान का लक्ष्य एक साल के अंदर करीब 20 करोड़ यूजर्स तक पहुंचना है। इसके साथ कंपनी की कोशिश भारत में जेनरेटिव AI का फ्रेमवर्क तैयार करना चाहती है और देश में AI को बढ़ावा देना चाहती है। आपको बता दें कि हनुमान को HP, NASSCOM और Yotta जैसी बड़ी टेक कंपनियों का समर्थन प्राप्त है। इसका इस्तेमाल शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवा और कस्टम सपोर्ट जैसे क्षेत्रों में किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें