Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple may bring some artificial intelligence based features and tools in iOS 18 here is when

अब आईफोन यूजर्स को मिलेंगे AI फीचर्स, जानें कब खत्म होगा आपका इंतजार

स्मार्टफोन्स में कई AI टूल्स और फीचर्स का इंटीग्रेशन अब देखने को मिल रहा है और ऐपल भी इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहेगा। सामने आया है कि iOS 18 में कई नए AI फीचर्स का फायदा यूजर्स को दिया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Mon, 6 May 2024 04:42 PM
share Share

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल की ओर से नया iPhone 16 लाइनअप तो इस साल सितंबर में पेश किया जाएगा लेकिन इससे पहले मौजूदा यूजर्स को बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। कंपनी iOS 18 रिलीज करने जा रही है और इस नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम में ढेरों आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर्स मिलने की बात सामने आई है। एंड्रॉयड की तर्ज पर iOS में भी ढेरों AI फीचर्स का फायदा दिया जाएगा।

कयास लग रहे हैं कि ऐपल अपने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18 के बारे में जानकारी वर्ल्ड वाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) के दौरान देगा और इस टेक इवेंट का आयोजन अगले महीने जून में होने जा रहा है। पिछले कुछ वक्त से AI टूल्स चर्चा में हैं और इन्हें स्मार्टफोन्स का हिस्सा भी बनाया जा रहा है। ऐपल भी लेटेस्ट अपडेट के साथ ऐसा ही कर सकता है और कई AI फीचर्स पुराने आईफोन्स में भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:₹7000 से कम में 12GB रैम वाला फोन, Amazon Sale की इस डील ने कर दिए मजे

नई रिपोर्ट में सामने आई है जानकारी

Apple Insider की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि iOS 18 में यूजर्स को एक नया AI टूल मिलेगा, जिसकी मदद से लंबे टेक्स्ट्स को समराइज किया जाएगा और आसानी से समझा जा सकेगा। इस फीचर को सफारी ब्राउजर व अन्य ऐप्स का हिस्सा बनाया जा सकता है। अफवाहों की मानें तो यह फीचर इंटरनेट कनेक्शन के बिना काम करेगा और इसे iPads के साथ Macs का हिस्सा भी बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:₹21,000 की बड़ी छूट पर AI फीचर्स वाला Samsung फोन; बस कुछ दिनों का ऑफर

iOS 18 से जुड़ी नई आधिकारिक जानकारी 10 जून से 14 जून, 2024 के बीच आयोजित होने जा रहे WWDC 2024 इवेंट में मिलेगी। इससे पहले ऐपल 7 मई को कुछ नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इस आयोजन में नए आईपैड मॉडल्स के साथ iPads से जुड़े कुछ अपडेट्स मिल सकते हैं। इसके अलावा AI फीचर्स में से कुछ केवल लेटेस्ट लाइनअप का हिस्सा बन सकते हैं और बाकियों का फायदा सभी को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें