आ गए Haier के 55, 65, 75 के Smart TV, मिलेगा डॉल्बी साउंड, गजब HDR डिस्प्ले का मजा, कीमत इतनी
Haier ने आज भारत में 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच डिस्प्ले साइज़ के मिनी LED 4K स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये टीवी HDR10 और डॉल्बी विज़न IQ तकनीक और डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते हैं।

Haier ने M80F सीरीज के तहत मिनी LED 4K स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच डिस्प्ले साइज़ के मॉडल शामिल हैं। मिनी LED टेक्नोलॉजी के बारे में कहा जाता है कि यह डीपर ब्लैक, ज़्यादा ब्राइटनेस और बेहतर कंट्रास्ट प्रदान करती है। यह सीरीज HDR10 और डॉल्बी विज़न IQ तकनीक को सपोर्ट करती है, जो बेहतर विज़ुअल अनुभव प्रदान करते हैं। आइए आपको बताते हैं Haier की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में:
Haier मिनी LED 4K स्मार्ट टीवी की भारत में कीमत और उपलब्धता
Haier M80F सीरीज मिनी LED 4K स्मार्ट टीवी की कीमत भारत में 67,990 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने कहा कि यह लाइनअप देश में चुनिंदा रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Haier मिनी LED 4K स्मार्ट टीवी के फीचर्स
हायर M80F सीरीज मिनी LED 4K स्मार्ट टीवी 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच के डिस्प्ले साइज़ में उपलब्ध हैं। टीवी 120Hz रिफ्रेश रेट, 800nits का पीक ब्राइटनेस लेवल, HDR10, डॉल्बी विजन IQ, मिनी LED और MEMC तकनीक को सपोर्ट करते हैं। जो विज़ुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं और बेहतर मोशन फ्लुइडिटी के साथ 4K रिज़ॉल्यूशन वीडियो ऑफ़र करते हैं। स्क्रीन को आंखों की सुरक्षा के लिए TÜV लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मिला है।
नए टीवी KEF ऑडियो सिस्टम के साथ आते हैं, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह "सिनेमा-क्वालिटी साउंड" प्रदान करता है। कहा जाता है कि यह टीवी "अल्ट्रा-रिस्पॉन्सिव" गेमिंग अनुभव भी प्रदान करता है। टीवी में डॉल्बी एटमॉस और dbx-tv सपोर्ट के साथ सबवूफर है।
हायर M80F सीरीज मिनी LED 4K टीवी DLG तकनीक, ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) और VRR (वैरिएबल रिफ्रेश रेट) का सपोर्ट करते हैं, जो न्यूनतम ऑडियो-विजुअल लैग बेहतर गेमिंग अनुभव में मदद करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।