एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अच्छी खबर, मिलेगा iPhone जैसा MagSafe चार्जिंग फीचर
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि जल्द ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को Qi2 वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड का सपोर्ट मिलेगा। इस तरह आईफोन की मैगसेफ जैसी टेक्नोलॉजी अब एंड्रॉयड फोन्स का हिस्सा बनने वाली है।
लंबे इंतजार के बाद एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही है और ऐपल आईफोन मॉडल्स में मिलने वाली MagSafe वायरलेस चार्जिंग का फायदा जल्द ही वे अपने डिवाइसेज में भी ले पाएंगे। वायरलेस पावर कॉन्सॉर्टियम (WPC) की ओर से कन्फर्म किया गया है कि जल्द ही एंड्रॉयड डिवाइसेज में भी Qi2 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा और इसकी शुरुआत Google और Samsung डिवाइसेज से हो सकती है।
नए अनाउंसमेंट CES 2025 टेक इवेंट में की गई है और यह उन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है, जो लंबे वक्त से एंड्रॉयड फोन्स में Qi2 वायरलेस चार्जिंग का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें, Qi2 वायरलेस चार्जिंग के क्षेत्र में बड़ा कदम है और यह पुराने Qi स्टैंडर्ड का अपग्रेड है। दावा है कि यह ना सिर्फ तेज चार्जिंग स्पीड ऑफर करेगा बल्कि हीट मैनेजमेंट भी बेहतर किया जाएगा। यूजर्स को 15W तक की वायरलेस चार्जिंग स्पीड मिल सकती है।
मैग्नेटिक रिंग यूज करती है टेक्नोलॉजी
वायरलेस टेक का नया अपग्रेड फोन को वायरलेस चार्जर से ठीक से अटैच करने के लिए मैग्नेटिक रिंग इस्तेमाल करता है। इस डिजाइन के चलते मिस-अलाइनमेंट की दिक्कत नहीं होती और चार्जिंग पैड बिल्कुल सही जगह रहता है। इस तरह यह पहले के मुकाबले ज्यादा भरोसेमंद विकल्प है। ऐपल आईफोन यूजर्स को ऐसी टेक्नोलॉजी का फायदा साल 2023 से ही मिल रहा है और एंड्रॉयड यूजर्स कहीं पीछे रह गए थे।
सैमसंग और गूगल के नए डिवाइसेज में इस साल 2025 में Qi2 स्टैंडर्ड वाली वायरलेस चार्जिंग मिलने की बात कन्फर्म हो गई है। सैमसंग का नया फ्लैगशिप लाइनअप Galaxy S25 Series इस महीने के आखिर में 22 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा है और लीक्स की मानें तो खास एक्सेसरीज और केस के जरिए Galaxy S25 Ultra में Qi2 सपोर्ट मिल सकता है। ऐसे में नेटिव सपोर्ट के लिए यूजर्स को Galaxy S26 सीरीज का इंतजार करना पड़ सकता है।
बता दें, गूगल ने अपने पिक्सल डिवाइसेज में नए स्टैंडर्ड के इंटीग्रेशन का तरीका नहीं बताया है लेकिन कंपनी क्रॉस-ब्रैंड कंपैटिबिलिटी बेहतर करने की दिशा में कदम बढ़ा सकती है। बाद में अन्य ब्रैंड्स भी मैग्नेटिक चार्जिंग वाले नए स्टैंडर्ड्स को फोन्स में शामिल करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।