Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google widely rolling out qr code based sharing feature for android users know details

ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google लाया गजब का फीचर, QR कोड स्कैन करते ही होगा कमाल

गूगल ने यूजर्स के लिए फाइल शेयरिंग को आसान करने वाला तगड़ा फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के आने से यूजर QR कोड स्कैन करके फाइल को शेयर कर सकते हैं। नया फीचर गूगल के दिसंबर 2024 फीचर बंडल का हिस्सा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on

ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। गूगल ने यूजर्स के लिए फाइल शेयरिंग को आसान करने वाला तगड़ा फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के आने से यूजर Quick Share के जरिए QR कोड स्कैन करके फाइल को शेयर कर सकते हैं। नया फीचर गूगल प्ले सर्विस के लेटेस्ट वर्जन- 24.49.33 में ऑफर किया जा रहा है। नया फीचर आपको जाना-पहचाना लगेगा। फाइल शेयर करने के लिए फोन के शेयर मेन्यू में दिए गए Quick Share पर टैप करते ही आपको फुलस्क्रीन इंटरफेस दिखेगा। यहां आपको 'Send to nearby devices' में 'Use QR Code' का नया ऑप्शन मिलेगा।

कैमरा ऐप ओपन करके स्कैन करना होगा QR कोड

इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपकी स्क्रीन पर Quick Share लोगो के साथ एक यूनीक QR कोड नजर आएगा। QR कोड आते ही आपके फोन की स्क्रीन ऑटोमैटिकली ब्राइट हो जाएगी, ताकी दूसरा डिवाइस कोड को आसानी से स्कैन किया जा सके। इस फीचर को यूज करना बेहद आसान है। जिस यूजर के साथ आप शेयरिंग कर रहे हैं, उन्हें अपने ऐंड्रॉयड फोन में केवल कैमरा ऐप को ओपन करके आपके QR कोड को स्कैन करना होगा।

लिंक जेनरेट होते ही शुरू होगा फाइल ट्रांसफर

QR कोड स्कैन होते ही उनके डिवाइस पर 'quickshare.google' लिंक जेनरेट होगा और फाइल ट्रांसफर शुरू हो जाएगा। इस प्रोसेस के लिए यूजर्स को किसी कॉन्टैक्ट को सेव करने, डिवाइस वेरिफिकेशन या सेटिंग्स में किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी। खास बात है कि इस QR कोड को एक से ज्यादा यूजर स्कैन कर सकते हैं, ताकि जरूरत पड़ने एक बार में कई यूजर्स के साथ फाइल्स को शेयर किया जा सके।

ये भी पढ़ें:सैमसंग ने कराई मौज, ₹12 हजार तक सस्ते हुए ये फोन, मिलेगा 200MP तक का कैमरा

गूगल का यह नया फीचर गूगल के दिसंबर 2024 फीचर बंडल का हिस्सा है। क्विक शेयर यूजर्स के लिए नया नहीं है, लेकिन QR कोड के आने से यह और बेहतर हो गया है। बताते चलें कि सैमसंग गैलेक्सी डिवाइसेज में सैमसंग क्विक शेयर पहले से ही ऑफर किया जा रहा है। यह भी QR कोड पर बेस्ड शेयरिंग ऑफर करता है।

(Photo: Google)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें