Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google Wallet app to launch in India soon may offer storing credit cards to tickets and boarding passes too

भूल जाएंगे सारे पेमेंट ऐप, आ रहा है Google Wallet; क्रेडिट कार्ड, टिकट, बोर्डिंग पास सब रख पाएंगे

सर्च इंजन कंपनी गूगल जल्द अपना वॉलेट ऐप भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकता है और इसके संकेत मिले हैं। सामने आया है कि गूगल पे ऐप भी इसके साथ काम करता रहेगा और यूजर्स को दोनों ऐप्स का फायदा भारत में दिया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 17 April 2024 07:19 PM
share Share

ग्लोबल मार्केट में रीलॉन्च के करीब दो साल बाद आखिरकार भारतीय मार्केट में भी Google Wallet सेवा लॉन्च हो सकती है। गूगल की वॉलेट ऐप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर देखा गया है और इसके स्क्रीनशॉट्स में भारतीय ब्रैंड दिखे हैं। हालांकि, कुछ वक्त बाद ही इस लिस्टिंग से भारतीय ब्रैंड हटा दिए गए और इसमें अमेरिकी ब्रैंड्स दिखने लगे। कयास जरूर लग रहे हैं कि कंपनी भारत में Google Pay ऐप के साथ अपना वॉलेट भी पेश करना चाहती है।

TechCrunch ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गूगल वॉलेट का भारत आना लगभग कन्फर्म माना जा रहा है। लिस्टिंग में जिन भारतीय ब्रैंड्स को मेंशन किया गया था, उनकी लिस्ट में Air India से लेकर State Bank of India से लेकर PVR तक शामिल हैं। दावा किया गया है कि यूजर्स को फ्लाइट टिकट या लॉयलिटी पॉइंट्स स्टोर करने से लेकर मूवी या इवेंट टिकट तक इस वॉलेट में रखने का विकल्प मिलेगा।

ये भी पढ़ें:रखते ही चार्ज होने लगेंगे डिवाइस, Android 15 में मिलने वाला है NFC चार्जिंग फीचर

मौजूदा Google Pay ऐप का क्या होगा?

गूगल ने लिस्टिंग हटा दी है और यूजर्स को भारत में ऐप डाउनलोड करने का विकल्प नहीं मिल रहा है। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल वॉलेट ऐप लॉन्च होने के बाद भी गूगल पे ऐप पहले की तरह काम करती रहेगी। गूगल पे ऐप का इस्तेमाल यूजर्स आसानी से डिजिटल पेमेंट के लिए कर सकेंगे, वहीं गूगल वॉलेट ऐप में कार्ड्स या टिकट स्टोर किए जा सकेंगे।

ग्लोबल मार्केट में गूगल वॉलेट और गूगल पे दोनों एकसाथ काम करते हैं और सिंगल ऐप में ही दोनों काम किए जा सकते हैं। देखना होगा कि कंपनी यह ट्रेंड तोड़ती है या नहीं। भारत में PhonePe के बाद GooglePay दूसरी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली पेमेंट ऐप है।

ये भी पढ़ें:अपने फोन में ऐसे इंस्टॉल करें Android 15, मिलने लगेगा ढेरों नए फीचर्स का फायदा

एंड्रॉयड इकोसिस्टम का हिस्सा है गूगल वॉलेट

गूगल वॉलेट ऐप को कंपनी ने साल 2011 में ग्लोबल मार्केट में इसकी पहले पेमेंट सेवा के तौर पर पेश किया था। कंपनी ने इसे दो साल पहले रीलॉन्च किया और इसमें ढेरों कमाल फीचर्स दिए हैं। इसे एंड्रॉयड डिवाइसेज के अलावा गूगल WearOS डिवाइसेज और FitbitOS में भी डाउनलोड और इस्तेमाल किया जा सकता है। आसान भाषा में समझें तो यह ऐप गूगल के इकोसिस्टम का हिस्सा बन चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें