Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Android 15 may bring NFC Charging feature and allow users to charge their accessories with NFC

रखते ही चार्ज होने लगेंगे डिवाइस, Android 15 में मिलने वाला है NFC चार्जिंग फीचर

Android 15 में यूजर्स को खास NFC चार्जिंग फीचर मिल सकता है और इससे जुड़े संकेत बीटा वर्जन के कोड में मिले हैं। यूजर्स को इस फीचर की मदद से छोटे डिवाइस बिना प्लग किए आसानी से चार्ज करने का विकल्प मिलने लगेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 17 April 2024 04:15 PM
share Share

गूगल अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन Android 15 जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा और इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू हो गई है। नए अपडेट से जुड़े फीचर्स भी सामने आ रहे हैं और अब पता चला है कि यूजर्स को NFC चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा। इस फीचर के साथ डिवाइस रखते ही आसानी से अपने आप चार्ज होने लगेगा और कोई केबल प्लग-इन करने की जरूरत नहीं होगी।

वैसे तो वायरलेस चार्जिंग Qi स्टैंडर्ड की ओर से हैंडल की जाती है लेकिन अब NFC की मदद से भी चार्जिंग का विकल्प यूजर्स को मिलने लगेगा। साल 2020 में ही NFC स्टैंडर्ड ने लिमिटेड वायरलेस चार्जिंग का विकल्प देना शुरू किया था। इसके जरिए आपके डिवाइस में मौजूद NFC हार्डवेयर की मदद से दूसरे डिवाइसेज को पावर ट्रांसमिट की जा सकती है। अब Android 15 में इसका सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है।

ये भी पढ़ें:अपने फोन में ऐसे इंस्टॉल करें Android 15, मिलने लगेगा ढेरों नए फीचर्स का फायदा

नए वर्जन के कोड से मिली जानकारी

Android Authority ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रिसर्चर्स को नए अपडेट के कोड में NfcCharging के सपोर्ट से जुड़े संकेत मिले हैं। यह कोड Android 15 Beta 1 वर्जन में मिला है। पिछले दिनों सामने आया है कि गूगल NFC चार्जिंग टेक का फायदा एंड्रॉयड यूजर्स को देना चाहता है और इस दिशा में कदम बढ़ा रहा है। हालांकि, NFC की मदद से चार्जिंग का विकल्प बहुत कम क्षमता की चार्जिंग के लिए ही मिलेगा।

NFC चार्जिंग से जुड़ा बुरा पक्ष यह है कि इसके जरिए केवल 1W पावर तक ही चार्जिंग किया जा सकता है। ऐसे में केवल छोटे वियरेबल्स और डिवाइसेज ही इसकी मदद से चार्ज किए जा सकेंगे। उदाहरण के लिए, NFC चार्जिंग का सपोर्ट डिवाइस की मदद से ट्रैकर, स्टायलस या फिर फिटनेस वियरेबल्स जैसे एक्सेसरीज चार्ज करने का आसान विकल्प दे सकता है। ये डिवाइसेज रखते ही चार्ज होने लगेंगे।

ये भी पढ़ें:इन फोन्स में मिलने लगा Android 15 अपडेट, नए फीचर्स की लिस्ट खुश कर देगी

बीटा वर्जन हो चुका है रोलआउट

Android 15 का पहला बीटा वर्जन रोलआउट हो चुका है और गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें मौजूद बग्स और खामियों को फिक्स करने के बाद इसे सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा। कंपनी Google I/O डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में Android 15 के बाकी फीचर्स की जानकारी विस्तार से देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें