Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़acerpure aspire and swift smart tv with dolby sound launched in india

एसर लाया 65 इंच तक के चार Smart TV, इसमें लगा है Dolby Atmos 3D साउंड सिस्टम; देखें खासियत

Acer ने बेंगलुरु हुए इवेंट में नई Acerpure Aspire और Swift स्मार्ट टीवी लाइनअप को लॉन्च किया है। इन्हें 32 इंच से 65 इंच तक के चार अलग-अलग डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 May 2024 11:43 AM
share Share

Acer ने बेंगलुरु हुए इवेंट में नई Acerpure Aspire और Swift स्मार्ट टीवी लाइनअप को लॉन्च किया है। इन्हें 32 इंच से 65 इंच तक के चार अलग-अलग डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया गया है। ये टीवी गूगल टीवी ओएस पर काम करते हैं। टॉप मॉडल में Dolby Atmos 3D साउंड सिस्टम लगा हुआ है। टीवी में HDR 10 सपोर्ट के साथ 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल मिलता है। एसरप्योर स्मार्ट टीवी में फुल-एचडी, अल्ट्रा-एचडी और एचडी डिस्प्ले वाले ऑप्शन शामिल हैं। 65-इंच मॉडल में 4K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। स्मार्ट टीवी में क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर भी शामिल हैं।

इवेंट में टीवी के अलावा कंपनी ने कई कंजूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट भी लॉन्च किए हैं, जिसमें एसरप्योर एयर प्यूरीफायर, एसरप्योर कोजी एयर सर्कुलेटर पंखे भी लॉन्च किए हैं।

इतनी है कीमत

एसरप्योर एयर प्यूरीफायर को 9,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है जबकि एसरप्योर कोजी एयर सर्कुलेटर फैन रेगुलर मॉडल 7,490 रुपये में उपलब्ध होगा।

कंपनी ने फिलहाल नए एसरप्योर एस्पायर और स्विफ्ट स्मार्ट टीवी की कीमत का खुलासा नहीं किया है। ये आने वाले महीनों में देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने खुलासा किया कि वह भारतीय बाजार में नए OLED, मिनी LED और गेमिंग स्मार्ट टीवी को लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है।

ये भी पढ़ें:Sony लाया वॉटरप्रूफ और Dolby Atmos साउंड वाला 5G फोन, इसमें 12GB रैम; कीमत इतनी

Acerpure Aspire और Swift TVs की खासियत

एसरप्योर एस्पायर टीवी 32 और 43 इंच डिस्प्ले साइज में आते हैं जबकि एसरप्योर स्विफ्ट सीरीज टीवी 55 और 65 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इन्हें पतले बेजल्स और 178 व्यूईंग एंगल के साथ एचडी, फुल-एचडी और यूएचडी रिजॉल्यूशन में पेश किया गया है। 65 इंच पैनल वाला टॉप-एंड एसरप्योर स्विफ्ट टीवी UHD (2160x3840 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। टीवी HDR 10 को सपोर्ट करता है और इसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है।

टॉप वेरिएंट में लगा है डॉल्बी एटमॉस 3D साउंड सिस्टम

नए एसरप्योर स्मार्ट टीवी में Amazon Prime और Netflix की सुविधा भी दी गई है। ये गूगल टीवी ओएस पर काम करते हैं और यूजर गूगल प्ले स्टोर के जरिए कई अन्य ऐप्स भी एक्सेस कर सकते हैं। टीवी में इनबिल्ट गूगल क्रोमकास्ट है, जो यूजर्स को उनके फोन का कंटेंट सीधे टीवी पर देखने की सुविधा देता है। टॉप वेरिएंट डॉल्बी एटमॉस 3D साउंड सिस्टम के साथ आता है जबकि 43 इंच और 32 इंच मॉडल में डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ क्वाड-कोर A55 चिपसेट भी है।

एसर ने एसरप्योर स्मार्ट टीवी पर वॉयस असिस्टेंस के साथ एक स्मार्ट रिमोट पैक किया है। यह एंबियंट मोड को भी सपोर्ट करता है। टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट हैं। ये डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5 को सपोर्ट करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें