Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google told internet user to avoid these security mistakes for safe online experience know details

Google ने बताई यूजर्स की बड़ी गलतियां, दो मिनट में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, ऐसे रहें सेफ

ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर की गई छोटी सी गलती आपके पर्सनल डेटा को लीक करने के साथ ही आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकती है। गूगल भी इस खतरे को समझ रहा है। इसी को देखते हुए गूगल ने यूजर्स की कुछ गलतियों के बारे में बताया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 April 2024 07:32 AM
share Share

ऑनलाइन फ्रॉड्स का खतरा काफी बढ़ गया है। साइबर क्रिमिनल नए-नए तरीकों से इंटरनेट यूजर्स के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर की गई छोटी सी गलती पर्सनल डेटा को लीक करने के साथ ही आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकती है। गूगल भी इस खतरे को समझ रहा है। इसी को देखते हुए गूगल ने यूजर्स की कुछ गलतियों के बारे में बताया है, जिनसे ऑनलाइन स्कैम्स का खतरा काफी बढ़ जाता है। आइए जानते हैं डीटेल।

बार-बार एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल
गूगल की साइन-इन सिक्योरिटी के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर श्रीराम कार्रा ने कहा कि यूजर्स को बार-बार एक पासवर्ड यूज करने की आदत को छोड़ना होगा। जीमेल अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए ऐसा करना जरूरी है। अगर आपका जीमेल पासवर्ड दूसरे प्लैटफॉर्स पर शेयर किया गया है, तो समय-समय पर पासवर्ड न बदलने के कारण आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। जीमेल पासवर्ड शेयर किया गया प्लैटफॉर्म अगर हैक होता है, तो आपके जीमेल अकाउंट भी सेफ नहीं रहेगा।

2-स्टेप वेरिफिकेशन को जरूरी न समझना
2-स्टेप वेरिफिकेशन से दूरी आपको ऑनलाइन फ्रॉड्स के नजदीक पहुंचा सकता है। साइन-इन सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए 2-स्टेप वेरिफिकेशन काफी जरूरी है। सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर श्रीराम कार्रा ने कहा कि सेकंड वेरिफिकेशन स्टेप को यूज करने से कई तरह के ऑनलाइन अटैक्स से बचा जा सकता है। साथ ही यह सभी ऑटोमेटेड बॉट अटैक्स से भी यूजर्स को सेफ रखता है।

सॉफ्टवेयर अपडेट्स को अनदेखा करना
यूजर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स को अनदेखा करके भी अपने लिए परेशानी को बढ़ा सकते हैं। गूगल के आइडेंटिटी के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर क्रिस्चियन ब्रैंड ने कहा कि सॉफ्टवेयर अपडेट्स को इंस्टॉल करने की सलाह दी है। ऑनलाइन सिक्योरिटी को पक्का करने के लिए डिवाइसेज पर सॉफ्टवेयर अपडेट्स को इंस्टॉल करना बेहद जरूरी है। इन अपडेट्स में सिक्योरिटी पैच होते हैं, जो हैकिंग को खतरे को कम करते हैं।

मोबाइल डिवाइस पर स्क्रीन लॉक पिन न सेट करना
फोन की लॉक स्क्रीन को आसान पिन से लॉक करना खतरनाक हो सकता है। ऐसे पिन को हैकर आसानी से ब्रेक कर सकते हैं और आपके डेटा की चोरी कर सकते हैं। श्रीराम कार्रा ने यूजर्स को 1234 जैसे आसान पिन से बचने की सलाह दी है।

संग्दिग्ध लिंक पर क्लिक करना
साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को संग्दिग्ध लिंक भेज कर अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। हैकर यूजर्स को बिल्कुल असली जैसे लिंक भेज कर ठगने की कोशिश करते हैं। गूगल के एक अधिकारी ने कहा कि यूजर को किसी भी लिंक पर क्लिक करने या न करने के लिए पूरी तरह मना करना थोड़ा मुश्किल है। आज के समय में हैकर मास्क्ड लिंक का यूज कर रहे हैं, जो असली जैसा दिखता है। इनसे बचने के लिए यूजर्स को खुद थोड़ा अलर्ट रहना होगा।

ये भी पढ़ें:125W की फास्ट चार्जिंग वाला मोटोरोला का फोन, कैमरा और प्रोसेसर भी धांसू

पासवर्ड रिकवरी प्लान का न होना
पासवर्ड भूल जाना एक आम बात है। सोशल मीडिया, नेट बैंकिंग और ईमेल के अलावा यूजर कई अकाउंट्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखते हैं। इतने सारे पासवर्ड्स को याद रखना काफी मुश्किल हो जाता है। फोन खोने पर परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में भूले हुए पासवर्ड को रिकवर करने का प्लान न होने पर आपको काफी अफसोस हो सकता है। ऐसी स्थिति में रिकवरी ईमेल और फोन नंबर आपकी हमेशा मदद करेंगे। इनके होने से गूगल आपके संपर्क करके लॉक हुए अकाउंट को फिर से ऐक्सेस करने में मदद कर पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें