गूगल की वजह से बचे भारतीय यूजर्स के 13,000 करोड़ रुपये, खास टूल्स ने स्कैम से बचाया
गूगल ने अपने Google For India इवेंट के दौरान खुलासा किया कि इसके टूल्स और फीचर्स की मदद से यूजर्स के करोड़ों रुपये बचाए गए। गूगल ने नए फीचर्स की घोषणा भी की है, जो इसकी सेवाओं का हिस्सा बनेंगे।
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Google की ओर से इसके 10वें Google For India इवेंट का आयोजन किया गया और इसमें कंपनी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। गूगल ने बताया कि Google Pay पेमेंट ऐप में कई नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं और इसके अलावा यूजर्स को फ्रॉड जैसे खतरों से बचाने के लिए AI की मदद ली जाएगी। कंपनी ने दावा किया कि पिछले साल से अब तक यूजर्स को 13,000 करोड़ रुपये बचाए गए हैं।
गूगल ने बताया कि बीते साल में Google Pay यूजर्स को 4 करोड़ से ज्यादा वॉर्निंग्स दिखाई गईं और उनके 13,000 करोड़ रुपये स्कैम से बचाए गए। गूगल अब फ्रॉड रिव्यूज को हटाने के लिए भी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ले रहा है। दावा है कि अब तक 17 करोड़ से ज्यादा फेक रिव्यूज हटाए गए हैं। ये रिव्यूज गूगल मैप्स की पॉलिसीज का उल्लंघन कर रहे थे। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी नए बदलाव यूजर्स को बेहतर सुरक्षा और भरोसा देंगे।
रियल-टाइम स्कैनिंग के साथ सुरक्षित अनुभव
सॉफटवेयर कंपनी गूगल प्ले प्रोटेक्ट के साथ नए रियल-टाइम स्कैनिंग फीचर्स लेकर आई है, जो उन ऐप्स को अपने आप स्कैन करते हैं और खतरों को डिटेक्ट करते हैं, जिन्हें पहले नहीं देखा गया। गूगल ने इस तरह 1 करोड़ से ज्यादा मालिशियस ऐप्स को ग्लोबली डिटेक्ट किया है। अब प्लेटफॉर्म की ओर से भारत में एंड्रॉयड डिवाइसेज को नया फ्रॉड डिटेक्शन फीचर भी दिया जा रहा है।
अगर एंड्रॉयड यूजर्स वेब ब्राउजर, फाइल मैनेजर या फिर मेसेजिंग ऐप की मदद से ऐसा कोई ऐप साइडलोड करते हैं, जो सेंसिटिव परमिशंस ऐक्सेस करना चाहते हैं तो इस इंस्टॉलेशन को गूगल प्ले प्रोटेक्ट की मदद से ब्लॉक कर दिया जाएगा। यह सर्विस सिंगापुर में 6 महीने से ज्यादा वक्त से लाइव हो चुकी है और अब इसे भारत में भी यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा। दावा है कि इसकी मदद से 9 लाख हाई-रिस्क ऐप्स का इंस्टॉलेशन रोका गया है।
गूगल ने कहा कि ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं और ये दिखाते हैं कि कितने बिजनेसेज को सुरक्षित रखा गया है और कितने यूजर्स को बड़ा नुकसान होने से बचाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।