सस्ते वाले Pixel फोन में नहीं मिलेंगे Pixel 9 वाले AI फीचर्स, खरीदने से पहले जानें
सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओर से बीते दिनों Google Pixel 9a स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। इस फोन में कई AI फीचर्स नहीं मिल रहे हैं, जो Pixel 9 सीरीज में दिए गए हैं।

टेक कंपनी Google ने इस हफ्ते की शुरुआत में Google Pixel 9a स्मार्टफोन को पेश किया। कंपनी ने इसमें Google Pixel 9 के कई AI फीचर्स शामिल किए हैं, क्योंकि यह फोन Gemini Nano मॉडल को सपोर्ट करता है। हालांकि, इसमें मौजूद Gemini Nano का वर्जन, Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL और 9 Pro Fold में दिए गए Gemini Nano XS की तुलना में छोटा है। यह Gemini Nano 1.0 XXS वर्जन पर आधारित है। आइए जानते हैं Google Pixel 9a में कौन से फीचर्स नहीं मिलेंगे।
नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
Google ने पुष्टि की है कि Pixel 9a में Pixel स्क्रीनशॉट फीचर नहीं मिलेगा, जिसे Pixel 9 के साथ पेश किया गया था। यह फीचर स्क्रीनशॉट को ऑर्गेनाइज करने के लिए लिंक और समरी समेत कंटेंट का विश्लेषण करता है। Google का कहना है कि Pixel 9a में 8GB RAM दी गई है, जबकि Gemini Nano को सुचारू रूप से चलाने के लिए कम से कम 12GB RAM की जरूरत होती है।
इसके अलावा, Pixel 9a में कॉल नोट्स फीचर भी उपलब्ध नहीं होगा। यह फीचर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग के जरिए कन्वर्सेशन को ट्रैक करने के लिए कॉल समरी और ट्रांसक्रिप्ट प्रदान करता है। इसका न होना इस वजह से है कि Gemini Nano XXS जरूरत पड़ने पर ही एक्टिव होता है, जबकि Nano XS लगातार काम करता रहता है।
सैटेलाइट SOS
Google ने Pixel 9 सीरीज में सैटेलाइट SOS फीचर पेश किया, जो चुनिंदा देशों में इमरजेंसी के दौरान बिना सेलुलर नेटवर्क के भी सैटेलाइट के जरिए कॉलिंग की सुविधा देता है। इसे शुरुआत में अमेरिका में लॉन्च किया गया था और मार्च 2025 के Pixel फीचर ड्रॉप के साथ इसका विस्तार हवाई, अलास्का, यूरोप और कनाडा तक किया गया।
यह फीचर Samsung के Exynos 5400 मॉडेम पर आधारित है, जो 5G नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्किंग (NTN) को सपोर्ट करता है और लो-अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट्स से कनेक्ट हो सकता है। हालांकि, Pixel 9a अब भी Pixel 8 सीरीज के Exynos 5300 मॉडेम का इस्तेमाल करता है, जिस कारण इसमें यह फीचर उपलब्ध नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।