कम कीमत पर आएगा बेहतरीन फीचर्स वाला Pixel 9a, बदलेगा कैमरा डिजाइन
गूगल अपना नया अफॉर्डेबल Pixel 9a नाम से लॉन्च करने वाला है और इससे जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। अब पता चला है कि Pixel 9a में नया कैमरा डिजाइन देखने को मिलेगा।
टेक कंपनी Google अपने फ्लैगशिप Pixel 9 लाइनअप का अफॉर्डेबल वेरियंट Pixel 9a जल्द लॉन्च कर सकती है और इससे जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। अब पता चला है कि नए डिवाइस में अलग तरह का कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा और पिछले Pixel 8a की तरह इस बार कोई कैमरा बंप नहीं मिलेगा। सामने आया है कि इस स्मार्टफोन में Android 15 प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगा और खास AI फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
संकेत मिले हैं कि Pixel 9a को अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा और इससे जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। अब नए लीक्स में पता चला है कि Pixel 9a के डिजाइन में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे और इनका डिजाइन बाकी Pixel 9 लाइनअप से अलग होगा। नई लीक्ड इमेजेस से पता चला है कि इसमें कोई कैमरा बंप नहीं मिलेगा। हालांकि, कई क्रिटिक्स को लगता है कि यह डिजाइन दमदार नहीं है।
बदला जा रहा है Pixel 9a का कैमरा मॉड्यूल
Pixel लाइनअप का आइकॉनिक कैमरा मॉड्यूल खूब पसंद किया गया था और Pixel सीरीज का खास पहचान भी बन रहा था। हालांकि, Pixel 9a के साथ गूगल बदलाव करने जा रहा है। इस डिजाइन के साथ बेशक कैमरा अलग दिखे लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में अपग्रेड्स देखने को मिल सकती है। नए मॉडल में Pixel 8a के मुकाबले कई नए फीचर्स और हार्डवेयर अपग्रेड्स भी मिलेंगे।
अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर आएगा नया फोन
Pixel 9a नए Pixel 9 लाइनअप का बजट-फ्रेंडली अफॉर्डेबल ऑप्शन होगा और बाकी प्रीमियम मॉडल्स के मुकाबले कुछ कॉस्ट कटिंग भी की गई है। इसमें Pixel 9 सीरीज के डिवाइसेज के मुकाबले चौड़े बेजल्स मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस बेहतरीन होने वाला है क्योंकि यह स्टॉक Android 15 के साथ आने वाला पहला फोन होगा। इसके अलावा कंपनी सात साल तक इसे सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स देने वाली है।
बाकी संभावित फीचर्स की बात करें तो Pixel 9a में 6.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है और इसमें Pixel 8a के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलेगी। इसके अलावा डिवाइस इन-हाउस Tensor G4 Chipset के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस का फायदा दिया जाएगा और नए फोन में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिल सकता है।
(Photo Credit: OnLeaks)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।