Google Pixel 9a में मिल सकता है पावरफुल प्रोसेसर, लॉन्च से पहले खास स्पेसिफिकेशन हुए लीक
गूगल पिक्सल 9a मार्केट में लॉन्च होने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच आई एक लीक रिपोर्ट में फोन के कुछ खास फीचर्स की जानकारी दी गई है। लीक के अनुसार यह फोन 8जीबी रैम और Tensor G4 चिपसेट से लैस हो सकता है। इसमें कंपनी 48MP का कैमरा दे सकती है।
गूगल मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Google Pixel 9a है। फोन की लॉन्च डेट को अभी कंपनी की तरफ से कन्फर्म नहीं किया गया है। इसी बीच ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स की एक रिपोर्ट में गूगल के इस नए फोन के खास फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने अपने सूत्रों का जिक्र करते हुए बताया कि कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Tensor G4 चिपसेट देने वाली है।
8जीबी रैम के साथ आ सकता है फोन
रिपोर्ट की मानें तो फोन 8जीबी की LPDDR5x रैम के साथ आ सकता है। फोन को कंपनी 128जीबी और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। फास्ट डेटा ट्रांसफर के लिए फोन में UFS 3.1 दिया जा सकता है। फोन के डिस्प्ले के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 6.285 इंच का हो सकता है। यह एक OLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 2700 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा। फोन का लुक मौजूदा पिक्सल डिवाइसेज जैसा रह सकता है।
मिल सकता है 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा रियर पैनल पर कंपनी एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी दे सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन का रियर कैमरा गूगल के कंप्यूटेश्नल फोटोग्राफी टूल्स जैस नाइट साइट और मैजिक इरेजर भी ऑफर कर सकता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5100mAh की बैटरी दे सकती है। ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स के अनुसार यह फोन 23 वॉट की वायर्ड चार्जिंग ऑफर कर सकता है।
बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन में सिक्योर डेटा प्रोटेक्शन के लिए Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी देने वाली है। साथ ही फोन में वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग भी देखने को मिल सकती है। फोन चार कलर ऑप्शन- ऑब्सीडियन, पोर्सिलेन, आइरिस और पियॉनी में आ सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (करीब 42,320 रुपये) हो सकती है।
(Photo: thegadgetflow)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।