लॉन्च से पहले सामने आए Google Pixel 9a के कैमरा डीटेल, जबर्दस्त है फोन का मेन लेंस
गूगल अपने नए स्मार्टफोन Google Pixel 9a को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले इस फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर कर सकती है।
गूगल अपने नए स्मार्टफोन Google Pixel 9a को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में इस अपकमिंग फोन के CAD रेंडर सामने आए थे। अब इस फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट के अनुसार पिक्सल 9a 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आएगा। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन में 1/2 इंच का 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX787 सेंसर देने वाली है। यह वही सेंसर है, जो कंपनी पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में ऑफर करती है। यह कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आ सकता है।
13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा
इसके अलावा कंपनी इस फोन के रियर में एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दे सकती है। यह कैमरा सोनी IMX712 सेंसर से वाला हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। गूगल का यह फोन नए 'Add Me' फीचर के साथ आ सकता है। इसे कंपनी ने 9 सीरीज में इंट्रोड्यूस किया था। हाल में @OnLeaks ने कहा था कि फोन 154.7 x 73.2 x 8.9mm (रियर कैमरा रिंग के साथ 9.4mm) के डाइमेंशन के साथ आएगा। इस डाइमेंशन के साथ गूगल का यह फोन पिक्सल 8a से थोड़ा लंबा और चौड़ा होगा।
अगले साल मार्च में शुरू हो सकता है प्री-ऑर्डर
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Tensor G4 दे सकती है। गूगल का यह फोन अगले साल मार्केट में लॉन्च हो सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार इसका प्री-ऑर्डर मार्च 2025 के मिड में शुरू हो सकता है। गूगल का यह फोन 6.3 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है। वहीं, इसके रियर में ऑफर किया जाने वाला कैमरा मॉड्यूल फ्लैट डिजाइन वाला हो सकता है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। कंपनी इसे 7 साल तक ऐंड्रॉयड अपग्रेड ऑफर करेगी। यह फोन चार कलर ऑप्शन- पोर्सिलेन (वाइट), आइरिस (ब्लूइश पर्पल), ऑब्सिडियन (ब्लैक) और पियोनी (पिंक) में आ सकता है।
(Main Image: Tom's Guide)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।