Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 9 series phone pre order begins today at 12 pm on flipkart

Pixel 9 सीरीज के प्री-ऑर्डर आज से शुरू, मिलेगा ₹10000 तक डिस्काउंट, ₹7999 में बड्स

Google Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर आज (14 अगस्त) से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो रहे हैं। बता दें कि सीरीज में तीन स्मार्टफोन मॉडल Google Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL शामिल हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 11:29 AM
share Share

Google Pixel लवर्स भारतीय ग्राहकों को इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। मोस्ट अवेटेड Google Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर आज (14 अगस्त) से आधिकारिक तौर पर फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो रहे हैं। बता दें कि सीरीज में तीन स्मार्टफोन मॉडल Google Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL शामिल हैं। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इन तीनों फोन्स की बिक्री 22 अगस्त से शुरू होगी। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को Google Pixel Buds Pro केवल 7,999 रुपये में मिलेगा

चलिए पहले नजर डालते हैं अलग-अलग मॉडल की कीमत और कलर्स पर:

Pixel 9 की कीमत भारत में उपलब्ध एकमात्र 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये है। इसे पेओनी, पोर्सिलेन, ओब्सीडियन और विंटरग्रीन कलरवे में खरीदा जा सकता है। इसका 128GB वेरिएंट भी है लेकिन इसे भारत में नहीं बेचा जाएगा।

इसके अलावा, Pixel 9 Pro की कीमत 16GB+256GB वेरिएंट के लिए 1,09,999 रुपये है। Pixel 9 Pro XL की कीमत 16GB+256GB वेरिएंट के लिए 1,24,999 रुपये है। दोनों प्रो मॉडल हेजल, पोर्सिलेन, रोज क्वार्ट्ज और ओब्सीडियन कलर में खरीदा जा सकता है। पिक्सल 9 सीरीज फोन 22 अगस्त से फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

यहां जानिए प्री-ऑर्डर बेनिफिट्स के बारे में सबकुछ:

आज से, भारतीय ग्राहक Flipkart पर Pixel 9 सीरीज को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट कई तरह के एक्सक्लूसिव प्री-ऑर्डर बेनिफिट्स भी दे रहा है, जिसमें एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान और स्पेशल बैंक डिस्काउंट शामिल हैं।

Google Pixel 9 प्री-ऑर्डर

गूगल पिक्सेल 9 और पिक्सेल 9 Pro XL का प्री-ऑर्डर आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। गूगल पिक्सेल 9 फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में 79,999 रुपये में मिलेगा। फ्लिपकार्ट ICICI बैंक क्रेडिट नॉन-ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 4,000 रुपये की छूट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक दे रहा है। ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगी। इसे 6,667 रुपये प्रति माह की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Google Pixel 9 Pro ने बढ़ाई Samsung Galaxy Z Fold 6 का टेंशन, देखें कौन बेहतर

Google Pixel 9 Pro XL प्री-ऑर्डर

गूगल पिक्सेल 9 Pro XL की शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है। डिस्काउंट और बैंक ऑफर का लाभ उठाकर इसे भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट ICICI बैंक क्रेडिट नॉन-ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10,000 रुपये की छूट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक दे रहा है। इसके अलावा, क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। इसे 10,417 रुपये प्रति माह की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।

प्री-ऑर्डर करके, ग्राहक यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि वे लॉन्च होने के बाद गूगल पिक्सेल 9 सीरीज डिवाइस पाने वाले पहले ग्राहकों में से एक हों। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर करने पर सीमित समय के ऑफर मिल सकते हैं जो लॉन्च के बाद उपलब्ध नहीं होंगे, जिससे यह पहले खरीदने वालो को सस्ता मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें