दो डिस्प्ले वाले Google Pixel फोन पर ₹10 हजार की सीधी छूट, 16GB रैम और गजब कैमरा
गूगल का बीच से फोल्ड होने वाला फोन Google Pixel 9 Pro Fold ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Flipkart सेल के दौरान बैंक ऑफर के चलते इसपर 10 हजार रुपये की सीधी छूट मिल सकती है।
अगर आप प्रीमियम फोल्डेबल फोन खरीदने को तैयार हैं और बड़ी रकम खर्च करना चाहते हैं तो 10,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट का फायदा Google Pixel 9 Pro Fold पर मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर चल रही Black Friday Sale के चलते इस फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस प्रीमियम बिल्ड-क्वॉलिटी के अलावा पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ आता है।
फोल्डेबल डिवाइसेज का मार्केट शेयर तेजी से बढ़ रहा है और गूगल ने इस ट्रेंड का हिस्सा बनते हुए Google Pixel 9 Pro Fold को पावरफुल फीचर्स के साथ उतारा है। इस स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले मिलते हैं, जिनमें से प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले 8 इंच का स्क्रीन साइज ऑफर करता है। इसके अलावा बाहर 6 इंच से बड़ा कवर डिस्प्ले मिलता है, जिससे इसे स्टैंडर्ड स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
Pixel 9 Pro Fold पर खास ऑफर का फायदा
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Google Pixel 9 Pro Fold को 172,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक इसे खरीदने के लिए ICICI Bank क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान करते हैं तो उन्हें 10,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Credit Card से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है।
अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहें तो उन्हें 49,050 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। चुनिंदा मॉडल्स के साथ 13,000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। यह फोन ऑब्सिडियन और पोर्सेलिन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Pixel 9 Pro Fold के स्पेसिफिकेशंस
गूगल के फोल्डेबल फोन में 8 इंच का फोल्डेबल LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 2700nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसके अलावा 6.3 इंच का कवर OLED डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा, HDR सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। इसमें Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ 16GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा के अलावा 10.8MP टेलीफोटो और 10.5MP अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें बाहर और अंदर 10MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और डिवाइस की 4650mAh क्षमता वाली बैटरी को 21W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।