Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 9 pro fold confirmed to launch in india check price and camera details

भारत में धूम मचाने आ रहा Google का पहला फोल्डेबल फोन, सामने आया फर्स्ट लुक; देखें कीमत

Google Pixel 9 Pro Fold: गूगल ने कंफर्म कर दिया है ब्रांड भारत में गूगल पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगा। यह भारतीय बाजार में कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 06:39 PM
share Share

Google Pixel 9 Pro Fold: गूगल 13 अगस्त को होने वाले इवेंट में अपने नए फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। खुद कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इवेंट में Google Pixel 9 Pro Fold को भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह भारत में गूगल का पहला फोल्डेबल फोन होगा। बता दें कि इससे पहले, गूगल ने पिछले साल की शुरुआत में Pixel Fold को लॉन्च किया था, लेकिन यह भारत में नहीं आया था। भारत में इन फोन्स को 14 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। खुद कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

गूगल स्टोर इंडिया की वेबसाइट ने Pixel 9 सीरीज के लॉन्च डेट 14 अगस्त बताई है, जो कि स्मार्टफोन के अमेरिका और ग्लोबल लॉन्च के ठीक एक दिन बाद है। गूगल के पोस्ट से Pixel 9 Pro Fold के डिजाइन का भी हिंट मिलता है। चलिए नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...

एक्स पर टीज किया फोन का लॉन्च

गूगल इंडिया ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा "पुराने को बाहर करो। फोल्ड को अंदर लाओ। Google Pixel 9 Pro Fold, पहली बार भारत में।" बता दें कि यह भारतीय बाजार में गूगल का पहला फोल्डेबल फोन होगा।

भारत में इनसे होगा मुकाबला

भारत में इसका मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6, वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो और वनप्लस फोल्ड से देखने को मिलेगा। टीजर से इस बात का भी बता चलता है कि नए फोन AI फीचर्स के साथ डेब्यू करेंगे।

ये भी पढ़ें:अरे वाह! 98 दिन तक रोज अनलिमिटेड 5G डेटा और फ्री कॉल्स, Jio लाया नया प्लान

Google Pixel 9 Pro Fold में क्या होगा खास

ऑफिशियल टीजर में देखा जा सकता है कि फोन के बैक पैनल पर डुअल-पिल-शेप्ड कैमरा कटआउट के साथ एक शानदार डिजाइन के साथ आएगा। कैमरों को रियर पैनल के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में एक रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के अंदर रखा गया है। हालांकि टीजर में अंदर की स्क्रीन पर मिलने वाले कैमरे का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन अफवाहें है कि फोन में स्क्रीन के लेफ्ट साइड में एक पंच-होल कैमरा कटआउट होगा।

कहा जा रहा है कि इसमें 64 मेगापिक्सेल सोनी IMX787 प्राइमरी वाइड सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सेल सैमसंग 3LU अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 10.5 मेगापिक्सेल सैमसंग 3J1 टेलीफोटो सेंसर होगा। इसमें सेल्फी के लिए अंदर और बाहर दोनों कवर स्क्रीन पर 10 मेगापिक्सेल सैमसंग 3K1 सेंसर होंगे।

इतनी होगी फोल्डेबल फोन की कीमत

Pixel 9 Pro Fold, ओरिजिनल Pixel Fold का सक्सेसर है, जो ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। इस फोल्डेबल डिवाइस की कीमत 256GB मॉडल के लिए यूरो 1,899 (लगभग 1,68,900 रुपये) और 512GB मॉडल के लिए यूरो 2,029 (लगभग 1,80,500 रुपये) हो सकती है।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें