8 इंच डिस्प्ले वाले Google के नए फोन की सेल, मिलेगा 10 हजार रुपये तक का कैशबैक, कैमरा 48MP का
गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की सेल कल शुरू होने वाली है। यह फोन 10 हजार रुपये तक के कैशबैक के साथ आपका हो सकता है। फोन में कंपनी 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। यह फोन 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
गूगल के फोल्डेबल फोन- Google Pixel 9 Pro Fold को खरीदने का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी के इस नए फोन की सेल कल यानी 4 सितंबर से शुरू होने वाली है। पिक्सल 9 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन केवल 16जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत 1,72,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 10 हजार रुपये तक के इंस्टेंट कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। इस कैशबैक के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। फोन सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2152 x 2076 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 8 इंच का OLED डिस्प्ले दे रही है। यह मेन डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी 6.3 इंच का OLED कवर डिस्प्ले भी दे रही है। इस कवर डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट भी भी 120Hz तक का है।
इसमें भी कंपनी 2700 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर कर रही है। फोन 16जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Tensor G4 SoC दे रही है। यह Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ मिलकर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दे रही है। इनमें 48 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 10.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10.8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो जूम लेंस शामिल है। वहीं, कंपनी इस फोन के कवर पर भी 10 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। साथ ही फोन के मेन डिस्प्ले पर भी 10 मेगापिक्सल का एक कैमरा लगा है। फोन में दी गई बैटरी 4650mAh की है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। गूगल का यह फोल्डेबल फोन दो कलर ऑप्शन- ऑब्सीडियन (ग्रे) और पोर्सिलेन (ऑफ-वाइट) में आता है।
(Photo: oled-info)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।