Apple फैंस को झटका, iPhone 15 सीरीज के दो प्रीमियम फोन हो सकते हैं डिस्कंटिन्यू
ऐपल आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स को iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने के साथ डिस्कंटिन्यू कर सकता है। 9 सितंबर के इट्स ग्लोटाइम इवेंट के बाद कंपनी के मौजूदा एयरपॉड्स और ऐपल वॉच को भी डिस्कंटिन्यू किया जा सकता है।
ऐपल 9 सितंबर को अपनी iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के लॉन्च को लेकर यूजर काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच यह भी चर्चा शुरू हो गई है कि ऐपल आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स को नए फोन्स के लॉन्च के साथ डिस्कंटिन्यू कर सकता है। 9 सितंबर के इवेंट के बाद कंपनी के मौजूदा एयरपॉड्स और ऐपल वॉच को भी डिस्कंटिन्यू किया जा सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि कंपनी साल 2018 से नई आईफोन सीरीज के लॉन्च होने पर पिछले जेनरेशन के फ्लैगशिप डिवाइसेज को डिस्कंटिन्यू करती आ रही है।
आईफोन 16 सीरीज के साथ भी कंपनी इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए पिछले साल के आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को डिस्कंटिन्यू कर सकती है। अच्छी खबर यह है कि आईफोन सीरीज का स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी आईफोन 15 उपलब्ध रहेगा। आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स के साथ ही कंपनी आईफोन 14 और साल 2021 के आईफोन 13 को भी डिस्कंटिन्यू कर सकती है। आईफोन 13 सीरीज का स्टैंडर्ड आईफोन 13 आज भी सेल के लिए उपलब्ध है।
पुरानी ऐपल वॉच भी हो सकती है डिस्कंटिन्यू
ऐपल वॉच की बात करें, तो कंपनी ऐपल वॉच और ऐपल वॉच अल्ट्रा को नए मॉडल्स से रिप्लेस कर सकती है। नई ऐपल वॉच सीरीज 10 में आपको बड़े डिस्प्ले और स्लिम डिजाइन के साथ नया चिप देखने को मिलेगा। ऐपल वॉच अल्ट्रा 3 के बारे में कहा जा रहा है कि यह ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर के साथ आएगी। उम्मीद है कि कंपनी वॉच SE3 भी लॉन्च करने वाली है। इसमें प्लास्टिक बॉडी के साथ पुराने जेनरेशन का प्रोसेसर मिल सकता है। नई ऐपल वॉच सीरीज के आने से माना जा रहा है कि कंपनी पिछले साल की वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 10 को डिस्कंटिन्यू कर सकती है।
एयरपॉड्स भी हो सकते हैं डिस्कंटिन्यू
ऐपल दो नए एयरपॉड्स 4 मॉडल लॉन्च करने वाला है। नए लॉन्च को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी एयरपॉड्स सेकंड और थर्ड जेनरेशन को भी डिस्कंटिन्यू कर सकती है। बताते चलें कि ऐपल 9 सितंबर के इवेंट में नए आईपैड मॉडल्स को भी लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी आईपैड मिनी 6th जेनरेशन और iPad 10th जेनरेशन को भी डिस्कंटिन्यू कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।