Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 8a at lowest price since launch save upto rs 10000 via flipkart

ऑफर में ₹10,000 सस्ता मिल रहा Pixel 8a, पहली बार इतना बड़ा डिस्काउंट

Google Pixel 8a इस समय अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है और फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर आप इस फोन पर 10 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। डिटेल में जानिए कहां मिल रहा इतना सस्ता

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 12:35 PM
share Share

कई मीडियो रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गूगल अब पिक्लेल 9 सीरीज में नए स्मार्टफोन के तौर पर Google Pixel 9a को जोड़ने की तैयारी में है। लेकिन नए मॉडल के आने से पहले बाजार में पहले से मौजूद Google Pixel 8a इस समय अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है और फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर आप इस फोन पर 10 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। बता दें कि Pixel 8a फोन को मई 2024 में लॉन्च किया गया था। यह फोन 64 मेगापिक्सेल मेन कैमरे के साथ आता है और इसमें 256GB तक का स्टोरेज मिलता है। चलिए डिटेल में बताते हैं अब कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन…

ऐसे 10,000 रुपये सस्ता मिल रहा फोन

स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट में आता है और दोनों में स्टैंडर्ड 8GB रैम मिलती है। लॉन्च के समय, इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी। फोन को चार कलर - एलो, बे, ओब्सीडियन, और पोर्सिलेन में लॉन्च किया गया था। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसका बेस मॉडल लॉन्च के बाद से अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है।

Google Pixel 8a at lowest price

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर फोन का 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट इस समय मात्र 46,999 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में फोन के एलो, बे, ओब्सीडियन कलर वेरिएंट मिल रहे हैं। यानी फोन अपने लॉन्च कीमत से सीधे 6,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। लेकिन फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। दरअसल, ICICI बैंक क्रेडिट नॉन ईएमाई, क्रेडिट एंड डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन से खरीदी करने पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसका लाभ लेने पर फोन की प्रभावी कीमत 42,999 रुपये रह जाएगी, यानी इसे फोन को लॉन्च प्राइस से 10 हजार रुपये कम में खरीदा जा सकता है। है ना कमाल की डील? बता दें कि 128GB स्टोरेज मॉडल के पोर्सिलेन कलर वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये है।

Google Pixel 8a at lowest price

फोन का 256GB स्टोरेज वाला ओब्सीडियन कलर वेरिएंट भी 6,000 रुपये की छूट के बाद मात्र 53,999 रुपये में मिल रहा है। और इस पर भी ऊपर बताए बैंक ऑफर का लाभ लिया जा सकता है।

ये भी पढ़े:आईफोन 15 के दाम में आ सकता है iPhone 16, 10 हजार महंगे हो सकते हैं Pro मॉडल

चलिए नजर डालते हैं Google Pixel 8a की खासियत पर

गूगल पिक्सेल 8a में ग्लास (स्क्रीन), पॉलीकार्बोनेट (रियर पैनल) और एल्युमीनियम (फ्रेम) से बना डिजाइन दिया गया है। इसका डिजाइन, Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन से काफी मिलता-जुलता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 152.1x72.7x8.9 एमएम है और वजन 188 ग्राम है।

फोन में फ्लैट 6.1-इंच का सुपर एक्टुआ डिस्प्ले है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह ऐसा डिस्प्ले देने वाला पहला ए-सीरीज फोन है। इसमें OLED पैनल है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है।

फोन Tensor G3 (टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर के साथ) आता है। फोन में कई AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें सर्किल टू सर्च, AI इमेज एडिटिंग (मैजिक एडिटर), ऑडियो मैजिक इरेजर, बेस्ट टेक और बहुत कुछ शामिल है। फोन में 8GB LPDDR5x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।

फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम का सपोर्ट भी शामिल है। फोन में केवल एक फिजिकल सिम कार्ड और एक वर्चुअल ई-सिम के लिए जगह है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4492 एमएएच बैटरी है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

फोन में 64-मेगापिक्सेल (f/1.89 अपर्चर) प्राइमरी कैमरा और पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सेल (f/2.2 अपर्चर) अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 13-मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलता है। फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है और कंपनी इस पर सात साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट भी प्रदान करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें