Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 16 series price in india usa and dubai tipped ahead of 9 september launch event

आईफोन 15 के दाम में आ सकता है iPhone 16, 10 हजार महंगे हो सकते हैं Pro मॉडल

ऐप्पल 9 सितंबर को होने वाले ग्लोटाइम इवेंट में iPhone 16 सीरीज फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लॉन्च से पहले फोन की भारत, दुबई और अमेरिका की संभावित कीमत सामने आ गई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 04:33 AM
share Share

iPhone 16 Price: ऐप्पल 9 सितंबर को होने वाले ग्लोटाइम इवेंट में iPhone 16 सीरीज फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कहा जा रहा है कि सीरीज में चार मॉडल - iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं। जैसे-जैसे लॉन्च डेट नजदीक आ रही है, लोगों में इसकी कीमत जानने की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी कीमत का हिंट दिया जा रहा है। अगर आप भी आईफोन 16 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देखें कितनी हो सकती है अपकमिंग आईफोन की कीमत...

भारत, दुबई, अमेरिका में iPhone 16 और 16 Plus की कीमत (संभावित)

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पिछले साल आए iPhone 15 और 15 प्लस मॉडल की तुलना में iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतों में कोई बड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद नहीं है। इसका मतलब है कि आईफोन 16 की कीमत भारत में 79,900 रुपये, अमेरिका में 799 डॉलर और दुबई में AED 3,399 से शुरू हो सकती है। ध्यान दें कि कंपनी ने फिलहाल आधिकारिक कीमत की घोषणा नहीं की है और ये अनुमानित कीमतें हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 16 प्लस के कीमत भारत में 89,900 रुपये, अमेरिका में 899 डॉलर और दुबई में AED 3,699 से शुरू हो सकती है।

भारत में iPhone 16 Pro, iPhone Pro Max की कीमत (संभावित):

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। आईफोन 16 प्रो की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू हो सकती है जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू हो सकती है।

यहां देखें iPhone 16 का लाइव इवेंट

अगर आप आईफोन 16 लॉन्च इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं, तो आप कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे देख सकते हैं। यह इवेंट अमेरिका में सुबह 10 बजे, भारत में रात 10:30 बजे और UAE में रात 9 बजे शुरू होगा। आपकी सुविधा के लिए हम नीचे यूट्यूब चैनल का लिंक दे रहे हैं।

ये भी पढ़े:iPhone 16 सीरीज के सस्ते मॉडल्स में मिलेंगे तगड़े AI फीचर, ये 5 मचाएंगे बवाल

नए iPhone 16 मॉडल में क्या होगा खास

ऐप्पल आखिरकार आईफोन 16 सीरीज के साथ Apple Intelligence फीचर्स लाने जा रहा है। आईफोन 16 में AI फीचर, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और समेत कई बड़े अपडेट होने की उम्मीद है।

यह भी कहा जा रहा है कि नए आईफोन अपने पिछले मॉडल यानी आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की तुलना में नए डिजाइन के साथ आएंगे। सबसे बड़ा बदलाव इसके कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन में देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल लेआउट डिजाइन के साथ आएगा। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस, दोनों में A18 चिप मिल सकता है। जबकि आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स, दोनों में ज्यादा शक्तिशाली A18 Pro चिप मिल सकती है।

कहा जा रहा है कि इस साल सभी आईफोन 16 में एक्शन बटन सपोर्ट होगा। यह फोन के साइड में एक कस्टमाइजेबल शॉर्टकट बटन है जिसे ऐप्पल ने पिछले साल आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के साथ पेश किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख