Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google photos flip image horizontally tool is now available for user know details

Google लाया फोटोज ऐप के लिए तगड़ा फीचर, इमेज को मिरर करना हुआ आसान

गूगल फोटोज में इमेज फ्लिपिंग टूल की एंट्री हुई है। इस टूल की मदद से यूजर फोटोज को हॉरिजॉन्टली मिरर कर सकते हैं। गूगल फोटोज का लेटेस्ट टूल अभी कुछ सेलेक्टेड ग्रुप के यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 03:31 PM
share Share

Google Photos में इमेज फ्लिपिंग टूल की एंट्री हुई है। इस टूल की मदद से यूजर फोटोज को हॉरिजॉन्टली मिरर कर सकते हैं। नए फीचर के आने से गूगल फोटोज ऐप पहले से और बेहतर हो गया है। इस अपडेट के आने से पहले यूजर फोटोज को ऐप के क्रॉप टूल की मदद से केवल रोटेट, रीसाइज और उसकेआस्पेक्ट रेशियो को ही अडजस्ट कर पा रहे थे। गूगल फोटोज का लेटेस्ट टूल अभी कुछ सेलेक्टेड ग्रुप के यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है।

आने वाले दिनों में होगा बड़े लेवल पर रोलआउट
कंपनी आने वाले दिनों में सर्वर-साइड डिप्लॉयमेंट के जरिए इसे बड़े लेवल पर रिलीज करेगी। गूगल फोटोज के लिए आया यह नया टूल रोटेट बटन के बगल में मिलेगा। ऐंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर वीडियोज के लिए भी काम करेगा। इस टूल के आने से पहले इमेज को हॉरिजॉन्टली मिरर करने के लिए यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद लेनी पड़ती थी।

ऐसे करें यूज
गूगल फोटोज के नए टूल को यूज करने के लिए आपको उस फोटो को ओपन करना होगा जिसे आप फ्लिप करना चाहते हैं। फोटो ओपन होने के बाद एडिट बटन पर टैप करें। यहां आपको क्रॉप टूल्स में फ्लिप का ऑप्शन दिखेगा। फ्लिप को टैप करके आप सेलेक्ट किए गए फोटो को हॉरिजॉन्टली मिरर कर सकते हैं। कई यूजर्स को यह अपडेट खास नहीं लगेगा, लेकिन प्रोफेश्नल फोटोग्राफर्स को यह फोटो एडिटिंग में काफी हेल्प करेगा।

ये भी पढ़े:अंडरवॉटर प्रोटेक्शन वाला मोटोरोला का नया फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा, लॉन्च जल्द

गूगल ने Ask Photos फीचर भी किया रिलीज
गूगल ने फ्लिपिंग फीचर के अलावा यूएस में गूगल फोटोज के लिए Ask Photos फीचर भी रिलीज कर दिया है। कंपनी ने गूगल I/O 2024 में इस फीचर को शोकेस किया था। यह अडवांस जेमिनी मॉडल्स की मदद से यूजर्स के फोटो गैलरी के कॉन्टेक्स्ट को समझता है। यह यूजर के पसंदीदा खाने के साथ लोगों और हॉबी को पहचान कर उससे जुड़ी मेमरी को सर्च करता है। कंपनी ने इस फीचर को ऐंड्रॉयड और iOS के लिए रिलीज किया है।

(Photo: Lifehacker)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें