Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google photos ai editing tools includes magic editor and magic eraser are now for everyone

गूगल का तोहफा: अब सभी यूज कर पाएंगे Magic Editor टूल, चुटकियों में एडिट होंगी फोटो

अब गूगल के सभी यूजर्स फोटो ऐप में AI फीचर्स यूज कर पाएंगे। दरअसल, गूगल ने गूगल फोटो में कई AI-बेस्ड फोटो एडिटिंग फीचर्स जोड़े हैं जो शुरुआत में केवल चुनिंदा पिक्सेल और गैलेक्सी डिवाइस यूजर्स तक ही सीमित थे।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 04:05 PM
share Share

गूगल ने अपने यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। अब गूगल के सभी यूजर्स फोटो ऐप में AI फीचर्स यूज कर पाएंगे। दरअसल, गूगल ने गूगल फोटो में कई AI-बेस्ड फोटो एडिटिंग फीचर्स जोड़े हैं जो शुरुआत में केवल चुनिंदा पिक्सेल और गैलेक्सी डिवाइस यूजर्स तक ही सीमित थे। अप्रैल में, कंपनी ने घोषणा की थी कि वह सभी गूगल फोटो यूजर्स के लिए AI-बेस्ड एडिटिंग टूल उपलब्ध कराएगी। अब इन फीचर्स को सभी के लिए रोलआउट कर दिया गया है। गूगल फोटो की सीमियर प्रोडक्ट मैनेजर सेलेना शांग कहती हैं, "यह वास्तव में रोमांचक है कि इतने सारे लोग इन टूल्स को यूज करने में सक्षम होंगे।" गूगल ने कथित तौर पर यह सुनिश्चित करने के लिए एआई टूल पर काम किया है कि वे अलग-अलग डिवाइसेस पर ठीक से काम करें।

हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में, कंपनी ने यह भी बताया कि मैजिक एडिटर, मैजिक इरेजर, फोटो अनब्लर और अन्य जैसे टूल्स का ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे उठाया जाए। चलिए आपको भी बताते हैं...

मैजिक एडिटर के इरेज टूल और मैजिक इरेजर को कैसे यूज करें

मैजिक एडिटर कई फीचर्स के साथ आता है, उनमें से एक जनरेटिव AI-पावर्ड इरेज टूल है। कंपनी के अनुसार, मैजिक एडिटर का इरेज फीचर और मैजिक इरेजर दोनों ही आपको किसी इमेज से अनवांटेड आइटम हटाने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, वे दोनों अलग-अलग तरीकों से बेहतरीन हैं।

google magic editor

सेलेना कहती हैं, "फोटो के छोटे हिस्सों पर तुरंत सुधार करने के लिए मैजिक इरेजर सबसे अच्छा काम करता है।" उनके अनुसार, मैजिक इरेजर लैंडस्केप शॉट्स की बैकग्राउंड में लोगों या वस्तुओं को हटाने के लिए परफेक्ट हो सकता है। लेकिन अगर आपके पास ऐसी तस्वीर है, जिसमें थोड़े जटिल ऑब्जेक्ट हैं, या फिर ऐसी वस्तुएं हैं जो सामान्य रूप से फोटो का एक बड़ा हिस्सा घेरती हैं, जिन्हें आप हटाना चाहते हैं, तो मैजिक एडिटर का जेनरेटिव AI उस जगह को भरने में अधिक प्रभावी होने वाला है। मैजिक एडिटर "ज्यादा जटिल इरेज" के साथ बेहतर परिणाम दे सकता है।

ये भी पढ़ें:₹11999 में सबसे बड़े डिस्प्ले वाला 5G फोन, इसमें 108MP कैमरा और 16GB तक रैम

मैजिक एडिटर में ऑब्जेक्ट पर कब टैप, ब्रश या सर्कल करना है?

मैजिक एडिटर का उपयोग करते समय आप किसी ऑब्जेक्ट को चुनने के तीन अलग-अलग तरीके अपना सकते हैं - टैप करना, ब्रश करना या सर्किल करना। कंपनी के अनुसार, कुछ खास तरह के चयन के लिए कुछ तरीके सबसे बेहतर काम करते हैं। बैकग्राउंड में पानी की बोतल जैसी क्लियर बाउंड्री वाली वस्तुओं को टैप करना आमतौर पर आसान होता है। हालांकि, कम क्लियर बाउंड्री वाली चीजों के लिए, जैसे कि पेड़ बनाने वाली पत्तियां, उन्हें सर्किल करके या ब्रश करके चुनना आसान हो सकता है। यूजर्स ज्यादा एक्यूरेसी के साथ ऑब्जेक्ट को चुनने के लिए जूम इन भी कर सकते हैं।

इसमें एक स्ट्रेंथ स्लाइडर भी है जो आपको एडिटिंग की इंटेंसिटी को एडजस्ट करने देता है। आप रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए इसका सहारा ले सकते हैं। सेलेना कहती हैं, "पोर्ट्रेट लाइट लगाने के बाद, मैं स्ट्रेंथ के साथ लूंगा क्योंकि कभी-कभी मैं चाहती हूं कि इफेक्ट थोड़ा और सूक्ष्म हो।" यह फोटो अनब्लर के लिए भी उपयुक्त है, जहां AI ऑब्जेक्ट को ज्यादा डिटेलिंग के साथ दिखाएगा। हालांकि, आप कलात्मक रूप के लिए थोड़ा धुंधलापन छोड़ना पसंद कर सकते हैं, जिसके लिए आप इफेक्ट की स्ट्रेंथ को एडजस्ट कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें