Google दे रहा है फ्री 30GB क्लाउड स्टोरेज, भारत में मिलने लगा One Lite प्लान
गूगल की क्लाउड स्टोरेज सेवा Google One का फायदा यूजर्स को मंथली प्लान्स के साथ मिलता है। अब एक लाइट प्लान भी चुनिंदा यूजर्स को ऑफर किया जा रहा है, जिसकी कीमत बेसिक प्लान के आधे से भी कम है।
अगर आप गूगल की सेवाएं इस्तेमाल करते हैं तो Google Drive पर मिलने वाले क्लाउड स्टोरेज का फायदा भी आपको मिलता होगा। साथ ही आपने Google One का नाम सुना होगा, जिसके साथ भुगतान करते हुए आप अतिरिक्त क्लाउड स्टोरेज का फायदा ले सकते हैं। अब भारत में Google One Lite प्लान लॉन्च कर दिया गया है और फिलहाल इसका फायदा एकदम फ्री दिया जा रहा है और यूजर्स 30GB स्टोरेज का मजा ले सकते हैं।
चुनिंदा यूजर्स को गूगल वन का नया Lite प्लान दिखाया जा रहा है और अभी ट्रायल के तौर पर इसका ऐक्सेस एकदम फ्री दिया जा रहा है। गूगल वन के बेसिक प्लान में यूजर्स को 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है और इसे 5 फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर किया जा सकता है। बेसिक प्लान की कीमत 130 रुपये है लेकिन नए लाइट प्लान की कीमत इसके आधे से भी कम रखी गई है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
एक महीने के लिए फ्री ट्रायल का फायदा
अगर आपने पहले कभी गूगल वन का फायदा नहीं लिया और अतिरिक्त क्लाउड स्टोरेज नहीं खरीदा है, तो गूगल की ओर से नया लाइट प्लान भी एक महीने के लिए फ्री ट्रायल के तौर पर ऑफर किया जा सकता है। आप चाहें तो बेसिक प्लान भी फ्री में पहले महीने के लिए क्लेम कर सकते हैं। हालांकि, आपको अगले महीने से प्लान की कीमत का भुगतान करना पड़ेगा।
केवल 59 रुपये महीने वाला लाइट प्लान
नए Lite प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 59 रुपये प्रतिमाह रखी गई है और इसमें 30GB स्टोरेज का फायदा दिया जा रहा है। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिनका 15GB फ्री स्टोरेज फुल हो चुका है और उन्हें बेसिक प्लान के लिए खर्च नहीं करना। संभव है कि जल्द ही बाकी यूजर्स को भी यह प्लान दिखने लगे, जो अभी केवल चुनिंदा लोगों के साथ टेस्ट किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।