Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google One Lite plan is offering 30GB Cloud Storage for free with trial here are the details

Google दे रहा है फ्री 30GB क्लाउड स्टोरेज, भारत में मिलने लगा One Lite प्लान

गूगल की क्लाउड स्टोरेज सेवा Google One का फायदा यूजर्स को मंथली प्लान्स के साथ मिलता है। अब एक लाइट प्लान भी चुनिंदा यूजर्स को ऑफर किया जा रहा है, जिसकी कीमत बेसिक प्लान के आधे से भी कम है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 03:13 PM
share Share

अगर आप गूगल की सेवाएं इस्तेमाल करते हैं तो Google Drive पर मिलने वाले क्लाउड स्टोरेज का फायदा भी आपको मिलता होगा। साथ ही आपने Google One का नाम सुना होगा, जिसके साथ भुगतान करते हुए आप अतिरिक्त क्लाउड स्टोरेज का फायदा ले सकते हैं। अब भारत में Google One Lite प्लान लॉन्च कर दिया गया है और फिलहाल इसका फायदा एकदम फ्री दिया जा रहा है और यूजर्स 30GB स्टोरेज का मजा ले सकते हैं।

चुनिंदा यूजर्स को गूगल वन का नया Lite प्लान दिखाया जा रहा है और अभी ट्रायल के तौर पर इसका ऐक्सेस एकदम फ्री दिया जा रहा है। गूगल वन के बेसिक प्लान में यूजर्स को 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है और इसे 5 फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर किया जा सकता है। बेसिक प्लान की कीमत 130 रुपये है लेकिन नए लाइट प्लान की कीमत इसके आधे से भी कम रखी गई है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़े:Jio यूजर्स के लिए क्लाउड स्टोरेज एकदम FREE, आपको ऐसे मिलेगा 100GB तक स्टोरेज

एक महीने के लिए फ्री ट्रायल का फायदा

अगर आपने पहले कभी गूगल वन का फायदा नहीं लिया और अतिरिक्त क्लाउड स्टोरेज नहीं खरीदा है, तो गूगल की ओर से नया लाइट प्लान भी एक महीने के लिए फ्री ट्रायल के तौर पर ऑफर किया जा सकता है। आप चाहें तो बेसिक प्लान भी फ्री में पहले महीने के लिए क्लेम कर सकते हैं। हालांकि, आपको अगले महीने से प्लान की कीमत का भुगतान करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े:फ्री में जैसी चाहें फोटो बना देगा Google, ऐसे इस्तेमाल करें ImageFX AI इमेज टूल

केवल 59 रुपये महीने वाला लाइट प्लान

नए Lite प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 59 रुपये प्रतिमाह रखी गई है और इसमें 30GB स्टोरेज का फायदा दिया जा रहा है। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिनका 15GB फ्री स्टोरेज फुल हो चुका है और उन्हें बेसिक प्लान के लिए खर्च नहीं करना। संभव है कि जल्द ही बाकी यूजर्स को भी यह प्लान दिखने लगे, जो अभी केवल चुनिंदा लोगों के साथ टेस्ट किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें