Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple introduces new ipad mini loaded with a17 pro chipset and apple intelligence know price and specifications

पावरफुल A17 प्रो चिपसेट के साथ आया ऐपल का नया iPad Mini, मिलेंगे जबर्दस्त AI फीचर

ऐपल ने अपने नए iPad Mini को लॉन्च कर दिया है। यह आईपैड A17 Pro चिपसेट से लैस है। पैड की खास बात है कि यह ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। आईपैड मिनी की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on

ऐपल ने अपने नए iPad Mini को लॉन्च कर दिया है। नया आईपैड मिनी A17 Pro चिपसेट से लैस है। पैड की खास बात है कि यह ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। आईपैड मिनी के वाई-फाई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये है। वहीं, इसके सेल्युलर मॉडल के लिए आपको 64,900 रुपये खर्च करने होंगे। नए आईपैड मिनी की सेल 23 अक्टूबर से शुरू होगी। कंपनी का नया आईपैड 512जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

नए ऐपल आईपैड मिनी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ऐपल का नया आईपैड A17 प्रो चिपसेट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर सीपीयू परफॉर्मेंस को 30% का बूस्ट देता है। साथ ही यह पिछले आईपैड मिनी से 25 पर्सेंट ज्यादा फास्ट ग्राफिक्स ऑफर करता है। इसके अलावा इसका न्यूरल इंजन भी अब लगभग दोगुना फास्ट हो गया है और यही इसे ऐपल इंटेलिजेंस के लिए कंपैटिबल बनाता है। आईपैड में आपको 2266x1488 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 8.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 326 ppi के पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए पैड में स्मार्ट HDR 4 के साथ 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। पैड का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉल्स के लिए सेंटर स्टेज सपोर्ट भी ऑफर करता है। नया आईपैड मिनी गेम्स में रे ट्रेसिंग को भी सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:दिवाली से पहले जियो का बड़ा गिफ्ट, लाया नए 4G फीचर फोन, शुरुआती कीमत ₹1099

इससे यूजर्स को गेमप्ले में रियल लाइटिंग और रिफ्लेक्शन देखने को मिलेगा। ऐपल ने नए आईपैड मिनी को चार कलर ऑप्शन- ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे में लॉन्च किया है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इसमें वाई-फाई 6E ऑफर कर रही है। चार्जिंग के लिए इसमें आपको यूएसबी-C पोर्ट देखने को मिलेगा। यह आईपैड ऐपल पेंसिल प्रो को भी सपोर्ट करता है।

(Photo: MacWorld)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें