Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google offering special virtual experience of search to users on the occasion of diwali

दिवाली पर दिखा Google का खास अंदाज, सर्च बार में जलाएं दीपक, रंगोली और मिठाई का भी इंतजाम

दिवाली के मौके पर सर्च में गूगल यूजर्स को तीन कमाल के एक्सपीरियंस ऑफर कर रहा है। इसमें आप वर्चुअल दीपक जलाने के साथ स्क्रीन पर रंगोली बना सकते हैं। इतना ही नहीं, गूगल अपने यूजर्स को वर्चुअल 'Diwali Sweets' भी दे रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 07:28 PM
share Share

गूगल हर खास मौके पर डूडल बना कर सेलिब्रेट करता है, लेकिन दिवाली के अवसर पर गूगल ने कुछ स्पेशल किया है। 31 अक्टूबर को देशभर में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। दिवाली के मौके पर सर्च में गूगल यूजर्स को तीन कमाल के एक्सपीरियंस ऑफर कर रहा है। इसमें आप वर्चुअल दीपक जलाने के साथ स्क्रीन पर रंगोली बना सकते हैं। इतना ही नहीं, गूगल अपने यूजर्स को वर्चुअल 'Diwali Sweets' भी दे रहा है। गूगल इंडिया ने X पोस्ट करके इसकी जानकारी दी।

गूगल सर्च बार में ऐसे जलाएं दीपक

1- सबसे पहले Google.com पर जाएं।

2- सर्च बार में Diwali सर्च करें।

3- सर्च बार के नीचे दिख रहे जगमगाते दीपक पर क्लिक करें।

4- इस पर क्लिक करते ही कर्सर दीपक से रिप्लेस हो जाएगा और इसे आप स्क्रीन में कही भी मूव कर सकते हैं।

5- दीपक पर क्लिक करते ही आपके सिस्टम की स्क्रीन डिम हो जाएगी और 8 बिना जले दीपक स्क्रीन पर दिखने लगेंगे।

6- आप इन दीयों को जलते हुए दीपक से जला सकते हैं।

7- सारे दीयों के जलने के बाद स्क्रीन पर तारे टिमटिमाने लगेंगे और होम स्क्रीन भी ब्राइट हो जाएगी।

रंगोली के लिए इन स्टेप को करें फॉलो

1- Google.com पर जाकर सर्च बार में Rangoli टाइप करें।

2- इसके बाद स्क्रीन में नीचे की तरफ से पॉप-अप बटन पर क्लिक करें।

3- क्लिक करने पर रंगोली का डिजाइन अपडेट होता रहेगा।

4- फाइनल डिजाइन आने पर स्क्रीन तारों से जगमग हो जाएगी।

दिवाली स्वीट्स के लिए फॉलो करें ये स्टेप

1- Google.com पर सर्च बार में Diwali Sweets टाइप करें।

2- स्क्रीन में नीचे की तरफ से पॉप-अप हुए बटन पर क्लिक करें।

3- क्लिक करने पर स्क्रीन में नीचे की तरफ से देसी मिठाइयां पॉप-अप होने लगेंगी।

4- जितना ज्यादा आप इस बटन को क्लिक करेंग, उतनी ज्यादा मिठाइयां स्क्रीन पर दिखेंगी।

ये भी पढ़ें:स्मार्टफोन लवर्स के लिए स्पेशल होगा नवंबर का महीना, लॉन्च होंगे ये धांसू फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें