Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google may integrate Gemini AI in Wear OS smartwatches soon suggests new report

अब स्मार्टवॉच में मिलेगा AI का मजा, नए अपडेट के बाद आएंगे Gemini के फीचर्स

सामने आया है कि Google Wear OS पर आधारित स्मार्टवॉच मॉडल्स में जल्द Gemini AI का सपोर्ट मिल सकता है। इसके बाद यूजर्स कई AI फीचर्स अपनी कलाई पर यूज कर सकेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on

गूगल का लेटेस्ट AI मॉडल Gemini जल्द ही WearOS स्मार्टवॉच में इंटीग्रेट हो सकता है। Gemini AI अपनी ए़डवांस नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और मशीन लर्निंग क्षमताओं के साथ, स्मार्टवॉच यूजर्स को नया और बेहतर एक्सपीरियंस दे सकता है। इस तरह आप अपनी कलाई पर बंधी स्मार्टवॉच से जवाब पा सकते हैं, अपनी फिटनेस ऐक्टिविटीज को बेहतर ढंग से ट्रैक कर सकते हैं और यहां तक कि अपनी डेली ऐक्टिविटीज को भी मैनेज करना आसान हो जाएगा।

Gemini AI के Wear OS में आने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर्स अपनी स्मार्टवॉच के साथ नेचुरल लैंग्वेज में बातचीत कर सकेंगे। अभी स्मार्टवॉच में वॉयस कमांड अक्सर लिमिटेड और मुश्किल होते हैं, जिसके चलते यूजर्स को चुनिंदा फ्रेजेस का यूज करना पड़ता है। जेमिनी इस दिक्कत को ठीक कर देगा, क्योंकि यह यूजर्स की बातों को बेहतर ढंग से समझ सकेगा, भले ही यूजर्स बोलचाल की भाषा यूज करें।

ये भी पढ़ें:न्यू ईयर पर लें फिट रहने का संकल्प, खरीदें नई प्रीमियम स्मार्टवॉच; लिस्ट

उदाहरण के लिए, आप अपनी स्मार्टवॉच से ‘मुझे आज के मौसम के बारे में बताओ’ या ‘मेरी अगली मीटिंग कब है?’ जैसे सवाल पूछ सकते हैं, और Gemini आपको सटीक और काम की जानकारी दी जाएगी।

यूजर्स को दिया जाएगा पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस

इसके अलावा Gemini AI स्मार्टवॉच को और भी ज्यादा पर्सनलाइज्ड और यूजफुल बना सकता है। यह यूजर्स की आदतों और प्रायॉरिटीज को समझकर उन्हें सही सुझाव और जानकारी दे सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आप रोज दौड़ने जाते हैं, तो जेमिनी आपको मौसम के हिसाब से कपड़े पहनने या रनिंग के लिए एक नया रास्ता चुनने का सुझाव दे सकता है। इस तरह यह आपकी फिटनेस ऐक्टिविटीज को ट्रैक करने और आपके हेल्थ टारगेट्स को अचीव करने में आपकी मदद कर सकता है।

ये भी पढ़ें:सही बजट में सही फोन की तलाश? ₹30 हजार से कम में ये रहीं टॉप-10 स्मार्टफोन डील्स

Gemini AI आपकी डेली ऐक्टिविटीज को मैनेज करने में भी मदद कर सकता है, जैसे कि रिमाइंडर सेट करना, अलार्म लगाना और कैलेंडर ईवेंट बनाना। यह सब कुछ आपकी कलाई पर बंधी स्मार्टवॉच से संभव होगा, जिससे आपकी जिंदगी और भी आसान बन जाएगी। फिलहाल गूगल की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि जेमिनी को Wear OS में इंटीग्रेट करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। गूगल अपनी AI क्षमताओं को लगातार बेहतर बना रहा है, और जेमिनी को Wear OS में लाना इस दिशा में एक बड़ा कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें