Google का गजब फीचर, कार पार्किंग के लिए बताएगा खाली जगह, ऑनलाइन होगी बुकिंग
नया फीचर पार्किंग की खाली जगह को लोकेट और पार्किंग स्पेस को रिजर्व करने की सुविधा देता है। गूगल इस फीचर को स्पॉट हीरो इंटीग्रेशन में ऑफर कर रहा है। यह गूगल मैप्स और सर्च में पार्किंग स्पॉट को बुक करने वाला ऑनलाइन प्लैटफॉर्म है।
कार चलाने वाले यूजर्स के लिए गूगल बड़े काम का फीचर लाया है। यह फीचर ड्राइवर्स को पार्किंग की जगह को लोकेट और पार्किंग स्पेस को रिजर्व करने की सुविधा देता है। गूगल इस फीचर को स्पॉट हीरो (Spot Hero) इंटीग्रेशन में ऑफर कर रहा है। स्पॉट हीरो गूगल मैप्स और सर्च में पार्किंग स्पॉट को बुक करने वाला ऑनलाइन प्लैटफॉर्म है। गूगल मैप्स या सर्च में पार्किंग स्पेस सर्च करने पर अगर स्पॉट हीरो किसी जगह की जानकारी देता है, तो यूजर्स को 'Book Online' का बटन दिखेगा। नया फीचर सारे बुकिंग प्रोसेस को गूगल मैप्स और सर्च में ही पूरा करने का ऑप्शन देता है।
300 शहरों के 8 हजार स्पॉट्स को कर रहा कवर
बुक ऑनलाइन बटन पर टैप करते ही यूजर्स को स्पॉट हीरो पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा और यहां यूजर्स को पार्किंग स्पेस को रिजर्व करने के लिए पेमेंट करना होगा। स्पॉट हीरो डेट और टाइम के साथ अडवांस बुकिंग का भी ऑप्शन देता है। गूगल इस फीचर को सीमित यूजर्स के साथ अप्रैल से ही टेस्ट कर रहा है। अब इसे सभी के लिए रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, यह अभी केवल उन्हीं लोकेशन्स पर उपलब्ध जिन्हें स्पॉट हीरो कवर कर रहा है। अभी की बात करें, तो स्पॉट हीरो यूएस और कनाडा के 300 शहरों के 8 हजार स्पॉट्स को कवर कर रहा है।
लाखों यूजर्स ने किया डाउनलोड
स्पॉट हीरो अपनी सर्विसेज को धीरे-धीरे दूसरे बड़े प्लैटफॉर्म्स पर भी इंटीग्रेट कर रहा है। उत्तरी अमेरिका में डिजिटल पार्किंग के लिए यह काफी पॉप्युलर ऐप है और इसे लाखों यूजर्स के डाउनलोड किया है। अब गूगल के साथ मिलकर स्पॉट हीरो ड्राइवर्स को आसानी से पार्किंग की जगह को सर्च करने में मदद करने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर इस साल के आखिर तक कई और लोकेशन्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
(Photo: tom's guide)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।