Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़mediatek dimensity 9400 chipset made for next generation smartphones launched

तीन बार फोल्ड होने वाले फोन्स के लिए आया Mediatek का तगड़ा प्रोसेसर, मिलेंगे कमाल के AI फीचर

मीडियाटेक ने तीन बार फोल्ड होने वाले डिवाइसेज के लिए अपने नए फ्लैगशिप चिपसेट डाइमेंसिटी 9400 को लॉन्च कर दिया है। यह प्रोसेसर यूजर्स के फोटोग्राफी और गेमिंग एक्सपीरियंस को काफी बेहतर करने वाला है। साथ ही यह कई एआई टास्क को भी पूरा करेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 02:06 PM
share Share

मीडियाटेक ने ट्राई-फोल्ड यानी तीन बार फोल्ड होने वाले डिवाइसेज के लिए अपने नए फ्लैगशिप चिपसेट डाइमेंसिटी 9400 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए चिपसेट की खासियत है कि इसे नेक्स्ट जेनरेशन के स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस चिपसेट में कंपनी कई शानदार फीचर ऑफर कर रही है। यह यूजर्स के फोटोग्राफी और गेमिंग एक्सपीरियंस को काफी बेहतर करने वाला है। साथ ही यह कई एआई टास्क को भी पूरा करेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इस चिपसेट के बारे में।

40 पर्सेंट ज्यादा बैटरी बैकअप
कंपनी ने इस चिपसेट को अडवांस टेक्नोलॉजी के साथ डिवेलप किया है। यह काफी फास्ट और पावर एफिशिएंट है। डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट के मुकाबले यह परफॉर्मेंस में 35 पर्सेट बेहतर है। वहीं, इस चिपसेट से लैस फोन में आपको पिछले प्रोसेसर के मुकाबले सिंगल चार्ज पर 40 पर्सेंट ज्यादा बैटरी बैकअप मिलेगा। कंपनी ने इस प्रोसेसर को कठिन टास्क को आसानी से पूरा करने के लिए नया डिजाइन दिया है। आसान भाषा में समझा जाए तो यह प्रोसेसर बिना ज्यादा बैटरी खर्च किए फोन को फास्ट बना देता है।

मिलेंगे कमाल के एआई फीचर
चिपसेट में एआई फीचर्स पर काफी काम किया गया है। आजकल के स्मार्टफोन में भी भर-भर के एआई फीचर दिए जा रहे हैं। ऐसे में मीडियाटेक ने अपने नए प्रोसेसर को एआई के लिए खासतौर पर तैयार किया है। नए चिपसेट में on-device LoRA (Low Rank Adaptation) दिया गया है। यह आपके फोन को आपकी जरूरतों को समझने में मदद करता है। खास बात है कि इसके लिए यूजर्स को क्लाउड सर्विसेज पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फोटो, वीडियो के साथ शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस
नया चिपसेट फोन के कैमरा परफॉर्मेंस को भी इंप्रूव करता है। इस चिपसेट वाले फोन में हाई-क्वॉलिटी एचडीआर वीडियो और फोटो कैप्चर कर सकते हैं। साथ ही यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में पावर कन्जंप्शन को भी कम करता है। इसके अलावा यह चिपसेट बिना हीट हुए और ज्यादा बैटरी खर्च किए बिना ही बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:₹11 हजार सस्ता हुआ सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6, गैलेक्सी A55 5G पर 6 हजार की छूट

तीन बार मुड़ने वाले फोन्स के लिए बेस्ट
नए चिपसेट की सबसे खास बात है कि यह तीन बार फोल्ड होने वाले फोन्स के लिए बेस्ट है। यह प्रोसेसर तीन स्क्रीन पर होने वाली मल्टीटास्टिंग और वीडियो वॉचिंग को सपोर्च करता है। इस चिपसेट के होने से मैन्युफैक्चरर तीन फोल्ड वाले स्मार्टफोन्स के डिजाइन्स को और अडवांस बना सकेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन इस साल के आखिर तक मार्केट में एंट्री कर सकता है।

(Photo: Nextpit)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें