अब फाइनेंशियल स्कैम पर लगेगी लगाम, गूगल 15 जनवरी को अपडेट विज्ञापन पॉलिसी
फाइनेंशियल स्कैम्स, खास तौर पर क्रिप्टोकरेंसी सेक्टर में प्रचलित घोटालों से निपटने के लिए गूगल 15 जनवरी को अपनी एडवरटाइजिंग पॉलिसी को अपडेट करने जा रहा है। इन बदलावों को लागू करके, गूगल का लक्ष्य क्रिप्टोकरेंसी विज्ञापन पर यूके के नियमों का पालन करना है।
फाइनेंशियल स्कैम्स, खास तौर पर क्रिप्टोकरेंसी सेक्टर में प्रचलित घोटालों से निपटने के लिए गूगल 15 जनवरी को अपनी एडवरटाइजिंग पॉलिसी को अपडेट करने जा रहा है। यह कदम क्रिप्टो प्रामोशन्स से जुड़ी अनियमितताओं के बारे में यूके के अधिकारियों को मिली कई शिकायतों के जवाब में उठाया जा रहा है। इन बदलावों को लागू करके, गूगल का लक्ष्य क्रिप्टोकरेंसी विज्ञापन पर यूके के नियमों का पालन करना है।
15 जनवरी को पॉलिसी अपडेट करेगा गूगल
इंडिया टूडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, 15 जनवरी को गूगल लाइसेंसिंग को बनाए रखने के लिए यूके के फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी (FCA) को क्रिप्टो प्लेटफॉर्म विज्ञापन दिखाना शुरू कर देगा। कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर इस पॉलिसी अपडेट के बारे में विस्तार से बताया है, जिसमें कहा गया है कि यह NFT और अन्य क्रिप्टो एसेट्स समेत क्रिप्टोकरेंसी के लिए प्राइवेट-की रखने के लिए डिजाइन किए गए हार्डवेयर वॉलेट के प्रचार की अनुमति देगा। हालांकि, गूगल उन सर्विसेस के लिए विज्ञापन की अनुमति नहीं देगा जिनमें क्रिप्टोकरेंसी खरीदना, बेचना, एक्सचेंज करना या ट्रेडिंग करना शामिल है।
पॉलिसी अपडेट क्रिप्टो को बढ़ावा देने वाली फर्म्स के लिए
क्रिप्टो को बढ़ावा देने वाली फर्म्स को गूगल के आगामी बदलावों पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। कंपनी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इन पॉलिसीज का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स को तुरंत सस्पेंड नहीं किया जाएगा। इसके बजाय, यदि कोई क्रिप्टो कंपनी यूके FCA रेजिस्ट्रेशन के बिना विज्ञापन करती है, तो उन्हें एक नोटिफिकेशन मिलेगा और उसका पालन करने के लिए सात दिन की छूट दी जाएगी। यदि वे उस समय सीमा के भीतर रजिस्ट्रेशन करने में विफल रहते हैं, तो उनके अकाउंट सस्पेंशन के अधीन होंगे।
2023 में, यूके के अधिकारी, निवेशकों को अनवेरिफाइड क्रिप्टोकरेंसी सर्विसेस के कारण संभावित नुकसान और धोखाधड़ी से बचाने के उद्देश्य से पॉलिसीज पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। उस वर्ष जून में, FCA ने क्रिप्टो विज्ञापनों को मंजूरी दे दी, लेकिन अनिवार्य किया कि जोखिमों और झूठे वादों के बारे में चेतावनियां शामिल की जाएं। इसके अलावा, यूके के रेगुलेटर्स ने क्रिप्टो प्लेटफॉर्म से ऐसे प्रमोशन ऑफर करने से परहेज करने का आग्रह किया है जिसमें रेफरल बोनस शामिल हों।
गूगल ने कई पदों में कटौती की
बता दें कि, बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने ऑपरेशनल एफिशियंसी में सुधार के लिए चल रही पहल के तहत अपने टॉप मैनेजमेंट पदों में 10 प्रतिशत की कटौती की है। सीईओ सुंदर पिचाई ने 18 दिसंबर को हुई एक सर्व-सम्मत बैठक के दौरान इस बारे में जानकारी दी। कटौती ने विशेष रूप से मैनेजर्स, डायरेक्टर्स और वाइस प्रेसिडेंट्स सहित भूमिकाओं को प्रभावित किया। रिपोर्ट में गूगल के प्रवक्ता द्वारा कहा गया है कि कुछ पदों को नॉन-मैनेजरियल भूमिकाओं में बदल दिया गया है, जबकि अन्य को समाप्त कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।