Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google find my device new update will allow you to locate lost anddroid phones in offline mode

Google के नए अपडेट ने किया कमाल, ऑफलाइन रहने पर भी मिलेंगे खोए या चोरी हुए फोन

गूगल ने फाइंड माइ डिवाइस के लिए नया अपडेट रोलआउट किया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स खोए या चोरी हुए फोन को ऑफलाइन रहने पर भी खोज सकेंगे। यह फीचर अभी ऐंड्रॉयड 9 पाई डिवाइस और गूगल प्ले सर्विस इंस्टॉल किए गए नए डिवाइस पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 April 2024 01:57 PM
share Share

Google ने अपने Find My Device नेटवर्क के लिए अपडेट रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था। कंपनी ने इस फीचर की घोषणा मई 2023 में की थी। इसके लिए आया लेटेस्ट अपडेट यूजर्स को ऐपल के फाइंड माइ नेटवर्क जैसे फीचर ऑफर करेगा। इसकी सबसे खास बात है कि यह चोरी या खोए हुए डिवाइस को ऑफलाइन मोड में भी लोकेट कर लेता है। गूगल का लेटेस्ट अपडेट कई सारे ऐंड्रॉयड डिवाइसेज को सपोर्ट करता है।

क्राउडसोर्स्ड लोकेशन डेटा से डिवाइस ट्रैकिंग
ऐपल के फाइंड माई की तरह अपडेटेड फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क क्राउडसोर्स्ड लोकेशन डेटा के जरिए डिवाइस को ट्रैक करने के लिए ब्लूटूथ सिग्नल को यूज करता है। इसका मतलब यह है कि अगर आप अपना एंड्रॉइड फोन खो देते हैं, तो आस-पास के एंड्रॉइड डिवाइस इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी इसे ढूंढने में सेफ तरीके से मदद कर सकते हैं।

इन डिवाइसेज पर उपलब्ध हुआ फीचर
यह फीचर अभी ऐंड्रॉयड 9 पाई डिवाइस और Google Play Services इंस्टॉल किए गए नए डिवाइस पर उपलब्ध है। Google ने कहा Pixel 8/8 Pro जैसे चुनिंदा डिवाइस नए अपडेट के आने से ऑफलाइन रहने पर भी मिल सकते हैं। नए फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क के लिए कंपनी ने सेफ्टी और प्राइवेसी का खास ख्याल रखा है। गूगल का कहना है कि खोए हुए आइटम्स के स्थान के बारे में डेटा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, जो इसे गूगल या किसी और के अनऑथलाइज्ड ऐक्सेस से रोकता है।

जियो और मोटोरोला ऑफर करेंगे कंपैटिबल ट्रैकर
नेटवर्क थर्ड-पार्टी मैन्युफैक्चरर्स के ब्लूटूथ ट्रैकर्स को भी सपोर्ट करता है है और इसकी शुरुआत चिपोलो और पेबलबी के टैग से हो रही है। गूगल का कहना है कि Eufy, Jio और मोटोरोला जैसी अन्य कंपनियां इस साल के आखिर में कंपैटिबल ट्रैकर ऑफर करेंगी।

ये भी पढ़ें:वनप्लस, रियलमी और ओप्पो के फोन्स में बड़ा बदलाव, मिलने वाला है यह तगड़ा फीचर

Find Nearbuy भी शामिल
अपडेट किए गए फाइंड माई डिवाइस ऐप में खोए हुए डिवाइसेज का पता लगाने के लिए 'Find Nearby' सर्विस शामिल है। इसके लिए जरूरी है कि डिवाइस आसपास मौजूद हों। यह गूगल नेस्ट डिवाइसे के साथ भी इंटीग्रेट होता है। ऐसे में आप घर पर कोई चीज खो देते हैं, तो यह आपके नेस्ट स्पीकर या स्मार्ट डिस्प्ले से खोई हुई चीज की दूरी का अनुमान लगाने में मदद करता है।

(Photo: technave)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें