Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google confirmed android 16 release date two android releases in 2025

Android 16 के लिए हो जाओ तैयार, खुद गूगल ने बताई लॉन्च की डिटेल

Android 16 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। गूगल ने Android 16 अपडेट की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। Google ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Android 16 आने वाला है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 06:16 PM
share Share

Android 16 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। गूगल ने Android 16 अपडेट की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। Google ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Android 16 आने वाला है। हाल ही में एक डेवलपर ब्लॉग में, गूगल ने Android अपडेट को रोलआउट करने की अपनी स्ट्रैटजी की जानकारी शेयर की, जिसमें अब SDK (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट) रिलीज और तिमाही अपडेट शामिल होंगे, जिसका उद्देश्य यूजर एक्सपीरियंस और डेवलपर सपोर्ट दोनों को बढ़ाना है।

इंडिया टूडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एंड्रॉयड रिलीज को और प्रभावशाली बनाने के लिए, गूगल प्रोजेक्ट ट्रेबल और मेनलाइन जैसी पहलों पर काम कर रहा है, जो पूरे सिस्टम अपडेट की जरूरत के बिना अपडेट को यूजर्स तक तेजी से पहुंचाने की अनुमति देता है। इसके अलावा, रेगुलर गूगल प्ले सर्विसेस के अपडेट और मंथली सिक्योरिटी पैच भी दिए जाएंगे, जिसका मतलब है कि एंड्रॉयड डिवाइस को लगातार अपडेट मिलते रहेंगे। अब, गूगल 2025 में न केवल एक, बल्कि दो एंड्रॉयड रिलीज की योजना बनाकर इसमें एक और परत जोड़ रहा है, जिससे डिवाइस सिस्टम को फीचर्स और इम्प्रूवमेंट्स के साथ रिफ्रेश रखने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:इस देश ने लगाई गूगल पिक्सेल फोन्स की बिक्री पर रोक, यहां आईफोन 16 भी बैन

2025 में दो एंड्रॉयड रिलीज

अगले साल से, Google 2025 की दूसरी तिमाही (Q2) में एक प्रमुख रिलीज और चौथी तिमाही (Q4) में एक माइनर रिलीज जारी करेगा। Q2 रिलीज में नए डेवलपर API और कुछ बदलाव लाने की उम्मीद है, जिसके लिए ऐप्स को एंड्रॉयड के बड़े एनुअल अपडेट के साथ अपनी कम्पैटिबिलिटी को एडजस्ट करने की आवश्यकता हो सकती है। सामान्य Q3 शेड्यूल के बजाय Q2 में यह बदलाव डिवाइस निर्माताओं को एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन को अधिक डिवाइस पर जल्दी रिलीज करने की अनुमति देता है, जिससे एंड्रॉयड यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।

दूसरी ओर, Q4 माइनर रिलीज, ऑप्टिमाइजेशन और बग फिक्स के साथ सिस्टम को ठीक करने पर फोकस रहेगा, लेकिन ऐसे बदलाव पेश किए बिना जो ऐप की फंक्शनैलिटी को प्रभावित कर सकते हैं। इसका मतलब है कि डेवलपर्स को Q4 अपडेट के लिए महत्वपूर्ण कम्पैटिबिलिटी टेस्ट के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी, जिससे उनके लिए ऐप स्टेबिलिटी बनाए रखना आसान हो जाएगा।

यूजर्स के लिए, इस रिलीज शेड्यूल का मतलब है कि नए फीचर और इम्प्रूवमेंट्स तक तेजी से पहुंच, बिना किसी प्रतीक्षा के जो अक्सर बड़े अपडेट के साथ आता है। डेवलपर्स के लिए, यह साल की शुरुआत में अपने ऐप में नई कैपेबिलिटीज और इम्प्रूवमेंट्स को इंटीग्रेट करने का अवसर है। गूगल डेवलपर्स को कम्पैटिबिलिटी टेस्ट जल्दी शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि जब Q2 रिलीज रोलआउट हो तो वे तैयार रहें।

कुल मिलाकर, एंड्रॉयड 16 अपडेट प्लान डेवलपर्स और डिवाइस पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करने की गूगल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसका लक्ष्य ज्यादा इनोवेटिव और पॉलिश्ड यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें