इस देश ने लगाई Google Pixel फोन्स की बिक्री पर रोक, यहां iPhone 16 भी बैन
कुछ दिनों पहले इंडोनेशिया ने देश में iPhone 16 पर बैन लगाया था और अब इंडोनेशिया ने देश में Google Pixel स्मार्टफोन्स की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। इंडोनेशिया ने क्यों लगाया बैन, डिटेल में जानिए सबकुछ…
कुछ दिनों पहले इंडोनेशिया ने देश में iPhone 16 पर बैन लगाया था और अब इंडोनेशिया ने देश में Google Pixel स्मार्टफोन्स की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया ने गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन की बिक्री पर बैन लगा दिया है क्योंकि देश का लक्ष्य डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना और इम्पोर्टेड टेक्नोलॉजी पर निर्भरता कम करना है। बैन लगने के बाद, अब इंडोनेशिया में पिक्सेल फोन्स को आधिकारिक तौर पर नहीं बेचा जा सकेगा।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्सेल फोन की बिक्री इसलिए रोक दी गई है क्योंकि कंपनी कम से कम 40% कंपोनेंट्स को स्थानीय स्तर पर सोर्स करने संबंधी नियमों का पालन करने में विफल रही है।
उद्योग मंत्रालय के प्रवक्ता फेबरी हेंड्री एंटोनी एरीफ ने कहा, "हम इन नियमों को इसलिए आगे बढ़ा रहे हैं ताकि इंडोनेशिया में सभी निवेशकों के लिए निष्पक्षता हो। गूगल के प्रोडक्ट हमारी तय योजना का पालन नहीं करते हैं, इसलिए उन्हें यहां नहीं बेचा जा सकता।" उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अभी भी विदेश से गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन खरीद सकते हैं और उन्हें देश में ला सकते हैं, बशर्ते वे आवश्यक टैक्स का भुगतान करें। हालांकि, अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इंडोनेशिया में अवैध रूप से बेचे जाने वाले फोन को डिएक्टिवेट किया जा सकता है।
इंडोनेशिया ने देश में Apple iPhone 16 की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है
बता दें कि कुछ दिनों पहले, इंडोनेशिया ने ऐप्पल के iPhone 16 पर भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाया था। आईफोन पर बैन लगाने का कारण भी यही था कि ऐप्पल इंडोनेशियाई सरकार से किए गए निवेश वादों को पूरा करने में विफल रही।
उद्योग मंत्री अगुस गुमीवांग कार्तसस्मिता ने कहा कि इंडोनेशिया में iPhone 16 का संचालन "अवैध" है और नागरिकों से ऐसे डिवाइसेस की रिपोर्ट करने का आग्रह किया। यह कार्रवाई देश के "डोमेस्टिक कंपोनेंट लेवल" (TKDN) सर्टिफिकेशन से जुड़ी है, जिसके तहत कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स में कम से कम 40% स्थानीय रूप से प्राप्त कंपोनेंट्स को शामिल करना आवश्यक है।
रिपोर्ट के अनुसार, लोकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिलिटीज में कंपनी के अधूरे निवेश के कारण ऐप्पल का TKDN सर्टिफिकेशन पेंडिंग है। उद्योग मंत्रालय ने iPhone 16 के लिए जरूरी इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) सर्टिफिकेशन को रोक दिया है, जिससे देश में इसकी बिक्री और संचालन अवैध हो गया है।
अप्रैल में ऐप्पल के सीईओ टिम कुक की इंडोनेशिया यात्रा और राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ संभावित मैन्युफैक्चरिंग योजनाओं पर चर्चा के बावजूद, सितंबर में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया iPhone 16, Apple Watch Series 10 जैसे अन्य नए ऐप्पल प्रोडक्ट्स के साथ इंडोनेशिया में उपलब्ध नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।