Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google chrome users in danger delete these 16 extensions immediately check list

खतरे में Chrome यूजर्स, गूगल ने कहा- तुरंत हटाएं ये 16 एक्सटेंशन, चोरी हो सकता है डेटा

Google Chrome यूजर्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। खुद गूगल ने क्रोम यूजर्स को इस खतरे से सुरक्षित रहने की चेतावनी दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल क्रोम यूजर्स से हाल ही में सुरक्षा जोखिम के रूप में पहचाने गए 16 पॉपुलर एक्सटेंशन को तुरंत अनइंस्टॉल करने के लिए कहा जा रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
खतरे में Chrome यूजर्स, गूगल ने कहा- तुरंत हटाएं ये 16 एक्सटेंशन, चोरी हो सकता है डेटा

Google Chrome यूजर्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। खुद गूगल ने क्रोम यूजर्स को इस खतरे से सुरक्षित रहने की चेतावनी दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल क्रोम यूजर्स से हाल ही में सुरक्षा जोखिम के रूप में पहचाने गए 16 पॉपुलर एक्सटेंशन को तुरंत अनइंस्टॉल करने के लिए कहा जा रहा है। प्रभावित एक्सटेंशन, जिसमें स्क्रीन कैप्चर, एड ब्लॉकिंग और इमोजी कीबोर्ड के लिए टूल्स शामिल हैं, ब्राउजर में हानिकारक स्क्रिप्ट इंजेक्ट करते पाए गए हैं, जो संभावित रूप से यूजर के डेटा से समझौता करते हैं और सर्च-इंजन फ्रॉड को आसान बनाते हैं। नीचे सभी प्रभावित एक्सटेंशन की लिस्ट दी गई है। अगर आपके ब्राउजर में यह इंस्टॉल हैं तो इन्हें तुरंत अनइंस्टॉल करें।

टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह चेतावनी गिटलैब थ्रेट इंटेलिजेंस द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि इन एक्सटेंशन्स को, जिनके सामूहिक रूप से 3.2 मिलियन (32 लाख) से ज्यादा यूजर्स हैं, एक हैकर्स द्वारा हाईजैक किया गया था। मलिशियस अपडेट ने हैकर्स को यूजर डेटा चुराने और अनऑथराइज्ड विज्ञापनों को इंजेक्ट करके और वेब ट्रैफिक में हेरफेर करके फ्रॉड एक्टिविटी में लिप्त होने की अनुमति दी।

ये भी पढ़ें:कल लॉन्च होगा सेगमेंट का सबसे तेज 5G फोन, 10 हजार से कम होगी कीमत

नीचे देखें प्रभावित एक्सटेंशन्स की लिस्ट:

- ब्लिपशॉट

- इमोजी (इमोजी कीबोर्ड)

- यूट्यूब के लिए कलर चेंजर

- यूट्यूब और ऑडियो एन्हांसर के लिए वीडियो इफेक्ट

- क्रोम और यूट्यूब के लिए थीम

- पिक्चर इन पिक्चर

- माइक एडब्लॉक फर क्रोम

- सुपर डार्क मोड

- क्रोम के लिए इमोजी कीबोर्ड इमोजी

- क्रोम के लिए एडब्लॉकर (नोएड्स)

- आपके लिए एडब्लॉक

- क्रोम के लिए एडब्लॉक

- निंबल कैप्चर

- केप्रॉक्सी

- पेज रिफ्रेश

- विस्टिया वीडियो डाउनलोडर

- WAToolkit

ब्राउजर से मैन्युअली हटाना होगा एक्सटेंशन

जिन यूजर्स ने इनमें से कोई भी एक्सटेंशन इंस्टॉल किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे उन्हें तुरंत हटा दें और संभावित मैलवेयर या अन्य वायरस को स्कैन करने के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर चलाएं। एक्सटेंशन को पहले ही क्रोम वेब स्टोर से हटा दिया गया है, लेकिन यूजर्स को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अपने ब्राउजर से मैन्युअल रूप से हटाना होगा।

(कवर फोटो क्रेडिट- makeuseof)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें