iPhone और iPad यूजर्स को गूगल का गिफ्ट, क्रोम के लिए लाया कमाल के नए फीचर
गूगल ने आईफोन और आईपैड के क्रोम यूजर्स के लिए चार नए फीचर रोलआउट किए हैं। इन फीचर से यूजर्स को आईफोन और आईपैड पर क्रोम में सर्चिंग, शॉपिंग और कॉन्टेंट को सेव करने का ओवरऑल बेस्ट एक्सपीरियंस मिलेगा।
iPhones और आईपैड पर क्रोम यूज करने वाले यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। गूगल ने आईफोन और आईपैड के क्रोम यूजर्स के लिए चार नए फीचर रोलआउट किए हैं। गूगल क्रोम के ये नए फीचर ब्राउजिंग को आसान और पहले से ज्यादा एफिशिएंट बनाते हैं। इन फीचर से यूजर्स को आईफोन और आईपैड पर क्रोम में सर्चिंग, शॉपिंग और कॉन्टेंट को सेव करने का ओवरऑल बेस्ट एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं गूगल क्रोम के इन नए फीचर्स के बारे में।
इमेज और टेक्स्ट सर्च के साथ गूगल लेंस
अब आईफोन यूजर एकसाथ इमेज और टेक्स्ट सर्च करने के लिए क्रोम में गूगल लेंस को यूज कर सके हैं। अपडेट से पहले गूगल लेंस केवल इमेज से सर्च का ऑप्शन देता था। टेक्स्ट के जुड़ जाने से अब यूजर्स को सर्च का और बेहतर रिजल्ट मिलेगा। इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को गूगल सर्च बार में दिए गए कैमरा आइकन पर टैप करना होगा।
गूगल ड्राइव और फोटोज में फाइल्स और पिक्चर्स को कर सकेंगे सेव
आईफोन और आईपैड में स्टोरेज को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए क्रोम अब डाउनलोड हुई फाइल्स और इमेज को सीधे गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज में सेव करने का ऑप्शन दे रहा है। अगर आप ड्राइव में कोई फाइस स्टोर करना चाहते हैं, तो आपको सेव करते टाइम गूगल ड्राइव वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इन फाइल्स को आप 'Saved from Chrome' फोल्डर में चेक कर सकते हैं। इमेज सेव करने के लिए यूजर्स को पिक्चर पर लॉन्ग प्रेस करके 'Save in Google Photos' वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। ध्यान रहे कि इन फीचर्स को यूज करने के लिए गूगल अकाउंट में साइन-इन रहना जरूरी है।
शॉपिंग के लिए बेहतर डील्स की जानकारी
कंपनी यूएस में रहने वाले यूजर्स को क्रोम में Shopping Insights फीचर्स दे रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को बेस्ट डील्स को सर्च करने में आसानी होगी। क्रोम अगर किसी प्रोडक्ट पर अच्छी डील को डिटेक्ट करता है, तो यूजर्स को अड्रेस बार में 'Good Deal Now' का नोटिफिकेशन मिलेगा। इस पर क्लिक करने पर यूजर्स को प्राइस हिस्ट्री, प्राइस ट्रैकिंग और खरीददारी से जुड़े ऑप्शन दिखाई देंगे। इस फीचर को यूज करने के लिए गूगल अकाउंट में साइन इन रहने के साथ 'Make Searches and Browsing Better' ऑप्शन का ऑन रहना जरूरी है।
एक टैप पर दिखेंगे अड्रेसेस के मैप
क्रोम से नैविगेट करना अब और आसान हो गया है। अब जब भी आपको किसी वेबसाइट पर कोई अड्रेस दिखे, तो आप बिना गूगल मैप्स पर स्विच हुए क्रोम में ही इस लोकेशन का मिनी-मैप देख सकते हैं। कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है। आने वाले कुछ दिनों में यह सभी आईफोन और आईपैड यूजर्स तक पहुंच जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।