Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google ai overview suggests user to put glue on pizza and have one rock daily

रोज खाओ एक छोटा पत्थर, पिज्जा पर लगा लो ग्लू, Google के इस फीचर से चकराया यूजर्स का सिर

नए फीचर के बारे में यूजर्स के रिस्पॉन्स ने गूगल की टेंशन बढ़ा दी है। यूजर्स ने गूगल के इस नए फीचर की कमियों के बारे में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए। कुछ यूजर्स को इस फीचर ने पूछे गए सवाल के जवाब में पत्थर खाने और पिज्जा पर ग्लू लगाने का सुझाव दे दिया।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 12:04 PM
share Share

Google के नए फीचर- AI Overviews ने यूजर्स का सिर चकरा दिया है। कंपनी ने कुछ दिन पहले हुए अपने I/O 2024 इवेंट में इसके रोलआउट करने का ऐलान किया था। यह फीचर कंपनी के जेनरेटिव सर्च एक्सपीरियंस का हिस्सा है। कंपनी अपने इस नए फीचर को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रही थी, लेकिन यूजर्स के रिस्पॉन्स ने गूगल की टेंशन बढ़ा दी है। यूजर्स ने गूगल के इस नए फीचर की कमियों के बारे में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए। कुछ यूजर्स को इस फीचर ने पूछे गए सवाल के जवाब में पत्थर खाने और पिज्जा पर ग्लू लगाने का सुझाव तक दे दिया।

पिज्जा पर नॉन-टॉक्सिक ग्लू लगाने का सुझाव
गूगल एआई ओवरव्यू फीचर की इस खामी को सबसे पहले पीटर यांग नाम के एक यूजर ने X पर पोस्ट किया। यूजर ने गूगल के इस फीचर से पिज्जा पर चीज के न चिपकने से जुड़ा सवाल पूछा था। इसके जवाब में गूगल एआई ओवरव्यू ने यूजर को पिज्जा पर नॉन-टॉक्सिक ग्लू को इस्तेमाल करने का सुझाव दे दिया। गूगल का जवाब 11 साल पुराने एक Reddit पोस्ट पर आधारित था।

x user

मिनरल और विटामिन के लिए खाओ पत्थर
इसी तरह एक यूजर ने इससे पूछा कि उन्हें एक दिन में कितने पत्थर खाने चाहिए, तो इसका जवाब भी चौंकाने वाला निकला। गूगल एआई ओवरव्यू ने UC Berkeley साइंटिस्ट का जिक्र करके हुए यूजर से कहा कि उन्हें हर दिन कम से कम एक छोटा पत्थर खाना चाहिए क्योंकि उसमें मिनरल और विटामिन होते हैं, जो डाइजेस्टिव हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद हैं।

peter
ये भी पढ़ें:बजट सेगमेंट में आया रेडमी का नया फोन, AI कैमरा के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर

गूगल ने खामी को किया स्वीकार
इस नए फीचर की खामियों ने एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ा दी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह की गलत जानकारी इमर्जेंसी के दौरान यूजर्स की परेशानी को और बढ़ाने का काम कर सकती है। गूगल ने द वर्ज को दिए एक बयान में इस खामी को स्वीकार किया है और कहा कि टीम इसे सुधारने में लगी है। हालांकि, गूगल ने यह भी कहा कि गलतियां आम तौर पर बहुत ही अनकॉमन यानी असामान्य सवालों से जुड़ी थीं और ज्यादातर यूजर के एआई ओवरव्यू के एक्सपीरियंस का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं।

(Photo: sustainablereview)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें